रांची: राज्य की शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए राज्य सरकार की ओर से एक योजना के तहत राज्य के सभी जिलों में मॉडल स्कूल खोला जाएगा. हालांकि पहले चरण में सरकारी स्कूलों का चयन कर मॉडल स्कूल के तर्ज पर विकसित किया जा रहा है. सीबीएसई पैटर्न (CBSE Pattern) से पढ़ाई के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है. रांची के जिला स्कूलों को पहले चरण में सीबीएसई पैटर्न में बदला जाएगा.
इसे भी पढ़ें: शिक्षा मंत्रालय बना रहा देश में 15,000 'पीएम श्री' स्कूल स्थापित करने की योजना
सरकारी स्कूलों में मुहैया होगी निजी स्कूलों में मिलने वाली सुविधाएं: बच्चों को उत्कृष्ट स्कूल शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से लीडर और मॉडल स्कूल बनाने का नया प्रयोग किया जा रहा है. पहले चरण में राज्य भर में 80 स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाया जा रहा है. राजधानी रांची के 5 स्कूलों को लीडर स्कूल के रूप में चयनित किया गया है. इन सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों के तर्ज पर हर सुविधा मुहैया होगी. पहले चरण के तहत निजी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है. इसके अलावा सिविल कंस्ट्रक्शन का काम जारी है.
सभी जिले में होंगे 5-5 मॉडल स्कूल: एक योजनाबद्ध तरीके से राज्य के प्रखंड और पंचायत स्तर पर भी ऐसे स्कूलों का निर्माण होना है. हालांकि पहले चरण के तहत चयनित 80 स्कूलों पर काम किया जा रहा है. राज्य के प्रत्येक जिले में 5-5 मॉडल स्कूल होंगे. राजधानी रांची के जिला स्कूल को सबसे पहले अपग्रेड किया जा रहा है. जिले के 5 स्कूलों में से जिला स्कूल का चयन ही सीबीएसई से संबद्धता लेने के लिए किया गया है. इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इसी सत्र से सीबीएसई पैटर्न पर जिला स्कूल में पढ़ाई होगी. इस स्कूल में भी मॉडल स्कूल के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है