रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से इंटरमीडिएट परीक्षाओं को देखते हुए विज्ञान संकाय का मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिया गया है. प्रश्नपत्र संशोधित पाठ्यक्रम के आधार पर ही तैयार किया गया है. मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा की तारीख भी बदले जाने को लेकर निर्णय हो गया है. अप्रैल माह के अंत तक परीक्षाएं आयोजित होगी. जल्द ही इसे लेकर डेटशीट भी जारी की जाएगी.
मॉडल प्रश्न पत्र में कई गलतियां
2021 के इंटरमीडिएट परीक्षा को देखते हुए मॉडल प्रश्न पत्र जारी किए गए हैं. इस बार मॉडल प्रश्न पत्र का आधार अलग होगा. 40 प्रतिशत सिलेबस घटाकर परीक्षा आयोजित हो रही है. इसी के मद्देनजर मॉडल प्रश्न पत्र भी तैयार किया गया है, गणित की परीक्षा में 100 में से 60 फीसदी प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. जैक की ओर से जारी मॉडल प्रश्न पत्र के तहत गणित में 40 प्रश्न 1 अंक के होंगे 1 अंक के प्रश्नों में 3 प्रश्न बहुविकल्पीय और 10 प्रश्न रिक्त स्थान को भरने वाले होंगे. साइंस के तमाम विषयों का प्रश्नपत्र जैक के वेबसाइट www.jac.jharkahnd.gov.in पर परीक्षार्थी देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन जारी इन मॉडल प्रश्न पत्रों में जैक ने भारी गड़बड़ियां की है. इंटर साइंस के मॉडल प्रश्न पत्र डाउनलोड करने के दौरान विद्यार्थियों ने पाया कि इसमें कई त्रुटि और अशुद्धियां है और इससे तैयारी करने पर छात्र भ्रम में पड़ सकते हैं. मामले को लेकर कई परीक्षार्थियों ने शिकायत भी दर्ज कराने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीहः सुई लगने से बच्चे की मौत, स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप
9 मार्च की जगह अप्रैल के अंत तक आयोजित हो सकती है परीक्षाएं
वहीं, जैक द्वारा जारी मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा की तारीख में भी अब बदलाव होने की पूरी संभावना है. जैक अध्यक्ष और शिक्षा सचिव राहुल शर्मा के बीच इस मामले को लेकर विचार विमर्श किया गया है. इसमें परीक्षा की तिथि बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई है. गौरतलब है कि जैक की ओर से मैट्रिक और इंटर परीक्षा 9 मार्च से लेने को लेकर फैसला लिया गया था. लेकिन अभिभावकों के साथ-साथ परीक्षार्थियों ने भी इसे लेकर आपत्ति दर्ज कराया था. उसके बाद शिक्षा विभाग ने जैक को परीक्षा की संभावित तिथि आगे बढ़ाने का निर्देश दिया था और इसी के तहत जैक की ओर से अब निर्णय लिया जा रहा है कि यह दोनों परीक्षाएं अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह या मई में आयोजित करने को लेकर तारीख तय किया जाएगा, साथ में डेटशीट भी जारी किया जाएगा.