रांचीः झारखंड की राजधानी रांची में मार्च महीने में होने वाले जी-20 देशों की बैठक को लेकर झारखंड पुलिस की हर विंग पूरी तरह से सतर्क हो चुकी है. मेहमानों के स्वागत और सुरक्षा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है. विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिए झारखंड एटीएस भी कमर कस चुकी है. गुरुवार की रात झारखंड एटीएस की टीम ने रांची के फाइव स्टार होटल रेडिसन ब्लू में मॉक ड्रिल किया. इस दौरान आतंकवादियों के द्वारा बंधक बनाए गए विदेशी मेहमानों को कुशलता के साथ मुक्त करवाया गया.
ये भी पढ़ेंः G-20 meeting in Ranchi: जी-20 की बैठक को लेकर सज रही रांची, 120 विदेशी मेहमानों से गुलजार होगा शहर
होटल रेडिसन ब्लू में करेंगे देश विदेश के मेहमानः जी 20 देशों की बैठक को लेकर राजधानी रांची में देश-विदेश के मेहमान आने वाले हैं, वे सभी रांची के होटल रेडिसन ब्लू में रहेंगे. ऐसे में गुरुवार को वहां एटीएस की टीम के द्वारा मॉक ड्रिल किया गया ताकि किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके. झारखंड एटीएस की टीम ने होटल रेडिसन ब्लू में मॉक ड्रिल के माध्यम से विषम परिस्थितियों में लोगों की सुरक्षा प्रदान करने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया.
मॉक ड्रिल के लिए एटीएस के द्वारा एक सेटअप तैयार किया गया था, जिसमें आतंकवादी होटल में रहने वाले लोगों को बंधक बना लेते हैं. उसके बाद एटीएस की टीम किस तरह होटल में बंदी बने लोगों को आतंकियों के चंगुल से सकुशल मुक्त करा कराते हैं यह दर्शया गया. एटीएस के प्रैक्टित के समय दमकल की गाड़ियां, एंबुलेंस के साथ-साथ हर तरह के आवश्यक टेक्निक का इस्तेमाल किया गया. इस दौरान पूरे होटल पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी गई और उसकी वीडियोग्राफी भी करवाई गई.
मार्च में होगी बैठकः दुनिया के विकासशील और विकसित देशों के संगठन जी-20 की बैठक मार्च के पहले सफ्ताह में होनी है. बैठक दरभंगा हाउस स्थित कोल इंडिया के कॉन्फ्रेंस हॉल में होगी. जिसमें करीब 540 प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. इन प्रतिनिधियों को उनकी सुरक्षा ग्रेड के अनुसार सुरक्षा उपलब्ध करायी जायेगी.
पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी मेहमानों की सुरक्षा श्रेणी हासिल की गई ताकि उन्हें उसी अनुरूप सुरक्षा उपलब्ध करवाई जा सके. विदेशी मेहमानों की सुरक्षा में एटीएस की टीम को भी लगाया गया है. रांची एयरपोर्ट से लेकर होटल और जहां-जहां विदेशी मेहमान भ्रमण के लिए निकलेंगे वहां एटीएस की टीम अलर्ट मोड में रहेगी.