रांची: झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ ने आज नामकुम खिजरी ब्लॉक में अहम बैठक की. जिसमें विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की गई. पिछले दिनों मंत्री से मुलाकात करने के बाद इन मनरेगा कर्मचारियों को आश्वासन मिला था, जो पूरा नहीं किया गया है. जिसके बाद आज इस अहम बैठक में निर्णय लिया गया कि से इस महीने के 27 जुलाई से पूरे राज्य भर के लगभग हजारों मनरेगा कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.
कर्मचारी संघ ने झारखंड सरकार को पत्र के माध्यम से ये जानकारी दे रही है कि 27 तारीख से पूरे राज्य भर के मनरेगा कर्मचारी सरकार के किसी भी योजनाओं में काम नहीं करेंगे. नामकुम ब्लॉक में कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने मनरेगा कर्मचारियों पर सरकार के विभागीय दबाव, कम मानदेय, मजदूरों में अधिक कार्य करने का बोझ का हवाला देते हुए कहा कि 27 तारीख से मनरेगा कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.
इसे भी पढ़ें:- रांची में भवन निर्माण विभाग के ठेकेदारों ने किया विरोध प्रदर्शन, कहा- सरकार टेंडर के फैसले पर करें विचार
प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडे ने कहा कि पिछले 13 वर्षों से झारखंड मनरेगा कर्मचारी संघ सरकार से अपनी मानदेय संबंधी मांगों को लेकर लड़ाई लड़ते आ रहा है, सरकार सिर्फ झूठा आश्वासन से इन मनरेगा कर्मचारियों को ठग रही है, इसलिए इस अहम बैठक में इस बार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया गया है.