रांचीः झारखंड में करीब 50 लाख की संख्या उन लोगों की है जो मनरेगा के तहत निबंधित हैं. इन 50 लाख लोगों में से 21 लाख से अधिक संख्या महिलाओं की है. ग्रामीण विकास विभाग का आंकड़ा यह साफ करता है कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत होने वाले विकास कार्यो में महिलाएं भी पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर योगदान देती हैं.
इसे भी पढ़ें- Ranchi News: महिला अफसरों के जिम्मे रांची रेलवे स्टेशन, कहा- हम सिर्फ घर ही नहीं बल्कि ट्रेन और जहाज भी चला सकते हैं
शुक्रवार को महिला दिवस सप्ताह के अवसर पर रांची के बेड़ो प्रखंड में ग्रामीण विकास विभाग की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मांडर से कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की और मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी भी शामिल हुईं. विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि महिला के विकास से ही संपूर्ण समाज का विकास संभव हो सकता है. आज राज्य, देश और दुनिया में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में किसी से कम या पीछे नहीं हैं. महिलाओं की उन्नति के बिना उन्नत समाज की परिकल्पना को कभी साकार नहीं किया जा सकता है.
विधायक ने कहा कि 08 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को हम विशेष रूप में याद करते हैं, क्योंकि इस दिन महिलाओं के लिए खास है. लेकिन बेहतरी के लिए हमें लगातार प्रयास करते रहना जरूरी है. मांडर विधायक ने कहा कि कि सरकार की चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को जागरूक करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने महिलाओं की बेहतरी के लिए कई प्रयास किये हैं, उन्हें कई जगहों पर आरक्षण प्राप्त है, कानूनी रूप से कई अधिकार महिलाओं को दिये हैं.
कांग्रेस विधायक ने मनरेगा द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि मनरेगा से महिलाएं रोजगार और स्वावलंबन की ओर बढ़ी हैं. आज राज्य की महिलाएं दीदी बाड़ी जैसी योजनाओं में कार्य कर दीदी बगिया योजना, गाय शेड निर्माण योजना का लाभ उठाकर अपने परिवार का सहारा बन रही हैं, इससे उनमें एक नया आत्मविश्वास उभर रहा है. आर्थिक रूप से भी महिलाएं इन योजनाओं की वजह से मजबूत हो रही हैं. उन्होंने कहा कि महिलायें पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही हैं, आज जिस घर की महिलाएं पुरुषों के साथ मिलकर कुछ आय कर रही हैं, वह परिवार आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है. ग्राम स्तर पर हजारों महिलाएं आज अपना भविष्य संवारने की दिशा में कदम बढ़ाया है, ये महिला सशक्तिकरण का उत्तम उदाहरण है.
झारखंड में जॉब कार्ड में 21 लाख से अधिक महिलायें निबंधितः आईएएस अधिकारी और झारखंड की मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि खुद को बदले बिना लक्ष्य की प्राप्ति किसी भी कीमत पर संभव नहीं है. बदलाव की शुरुआत खुद से होती है और फिर समाज बदलता है, अपने आप को बदलने से ही परिवर्तन संभव है. उन्होंने कहा कि मनरेगा से ग्रामीणों का जीवन स्तर बदल रहा है.
मनरेगा के तहत आयोजित अतरराष्ट्रीय महिला दिवस सह सम्मान समारोह में महिला मेट एवं लाभर्थियों को सम्मानित भी किया गया, यह विभाग के लिए अत्यंत हर्ष की बात है, सरकार की सोच है कि महिलाओं की आजीविका के साधन को बढाया जाए. उन्होंने कहा कि झारखंड में 50 लाख से ज्यादा परिवार को जॉब कार्ड मिला है, जिसमें 21 लाख से अधिक महिलाएं निबंधित हैं. यह ना सिर्फ खुशी की बात है बल्कि यह इस बात की ओर भी इशारा करता है कि महिलाएं राज्य के विकास में अपनी बराबरी की भागीदारी निभा रही हैं.
मनरेगा आयुक्त ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी को और बढ़ाने की दिशा में भी काम किया जा रहा है. राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी दीदी बाड़ी योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना से जुड़ कर महिलायें आज स्वावलंबी बन रही हैं. इस कार्यक्रम में मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के कार्यो की सराहना भी की और कहा कि मनरेगा के तहत चलाए जाने वाली विभिन्न योजनाओं की सफलता में इनकी भी भूमिका अहम होती है.
इसके अलावा राजेश्वरी बी ने हरिहरपुर जामटोली के भसनंदा स्थित नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का अवलोकन किया और गुणवत्ता देखकर लोगों को बधाई दी. उन्होंने पंडरा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया. इस मौके पर उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने कहा कि महिलाओं को पुरुषों के समान अधिकार मिले, यही ही हमारा लक्ष्य है. आप खुद को आर्थिक रूप से सक्षम बनायें, नौकरी या व्यवसाय करें, उसकी कमाई का कुछ हिस्सा बच्चों की शिक्षा के लिए रखें, जिससे आने वाले समय में उन्हें भी समान अधिकार मिले, क्योंकि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है.
इस कार्यक्रम में बिरसा हरित ग्राम योजना से संबंधित पुस्तक का विमोचन भी किया गया. यहां पर मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की और मनरेगा आयुक्त की ओर से रोजगार सेविका, महिला मेट, मजदूर, स्वास्थ्यकर्मी, सहिया, महिला मेट, मुखिया सहित अन्य कई महिलाओं को प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में बेड़ो प्रखंड विकास पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, महिला पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.