रांची: जिले में गुरुवाार को इचागढ़ विधान सभा क्षेत्र की विधायक सविता महतो झारखंड आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो प्रतिमा के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण करने पहुंची. जहां विधायक सविता महतो ने कहा कि झारखंड की विरासत के अमिट छापो को कभी मिटने नहीं दूंगी और पति के अधूरे सपनों को पूरा करूंगी.
शहीद निर्मल महतो के प्रतिमा का सौंदर्यीकरण
जिले में गुरुवार को ईचागढ़ विधायक सविता महतो की तरफ से झारखंड आंदोलन के प्रणेता और शहीद निर्मल महतो के प्रतिमा का सौंदर्यीकरण करवाया जा रहा है. अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों का मौके पर पहुंची विधायक सविता महतो की तरफ से जायजा लिया गया. साथ ही लोगों की समस्याओं को सुना गया.
मास्क का वितरण
इस मौके पर विधायक सविता महतो ने स्थानीय सैकड़ों ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए संबंधित जानकारी दी. साथ ही कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में मास्क का भी वितरण किया.
इसे भी पढे़ं-केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के साथ सीएम हेमंत सोरेन से मिले प्रह्लाद जोशी, कोयला कमर्शियल माइनिंग पर हुई चर्चा
झारखंड आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो की पुण्यतिथि
8 अगस्त को झारखंड आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो की पुण्यतिथि है. इसे लेकर इस बार कोरोना संकट को देखते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ सादगी समारोह के साथ श्रद्धांजलि और माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस मौके पर विधायक सविता महतो ने बताया कि संक्रमण काल को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ता और झारखंड आंदोलनकारियों से निवेदन किया गया है कि वह अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहते हुए ही, वीर शहीद निर्मल महतो के पुण्यतिथि को मनाएं.