रांचीः पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता, नदियों, जलाशयों के संरक्षण के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से युगांतर भारती, नेचर फाउंडेशन, दामोदर बचाओ आंदोलन, स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और दामोदर क्षेत्र विकास ट्रस्ट संयुक्त रूप से राज्य के दो प्रमुख नदियों स्वर्णरेखा और दामोदर को प्रदूषण से बचाने के लिए यात्रा का आयोजन करेगा. इस यात्रा में आम जनता के अलावा बुद्धिजीवी, पर्यावरणविद्, दामोदर बचाओ आंदोलन, स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के केंद्रीय और स्थानीय समितियों के प्रहरी कार्यकर्ता, पर्यावरण मित्र, अनेक स्वयंसेवी संस्थाओं के स्वयंसेवी, पारिस्थतिकी, विज्ञानशास्त्री, वनस्पतिशास्त्री, नेचर फाउंडेशन और दामोदर क्षेत्र विकास ट्रस्ट के पदाधिकारी के साथ चयनित छात्र और प्रतिभागी भाग लेंगे.
इसे भी पढ़ें- सरायकेलाः स्वर्णरेखा और खरकई में बिना ट्रीटमेंट के डाला जा रहा सीवरेज, प्रदूषण से अस्तित्व पर संकट
आज रांची में पूर्व मंत्री, विधायक के साथ-साथ पर्यावरण रक्षा के लिए हमेशा सजग रहने वाले विधायक सरयू राय के आवास पर अलग अलग संगठनों की बैठक हुई. जिसमें कुल आठ दिनों के वृहद कार्यक्रम की योजना बनी है. इन आठ दिनों के वृहद कार्यक्रम में स्वर्णरेखा प्रदूषण मुक्ति यात्रा तीन दिनों का (22 मई से 24 मई) होगा. 22 मई को नगड़ी के स्वर्ण रेखा उद्गम स्थल से प्रदूषण मुक्ति यात्रा शुरू होगी जो धुर्वा डैम तक आएगी. फिर 23 मई को नामकुम, टाटीसिल्वे, मूरी, चांडिल तथा 24 मई को बहरागोड़ा, मुसाबनी, जमशेदपुर तक की प्रदूषण मुक्ति यात्रा कर स्वर्णरेखा नदी के प्रदूषण की स्थिति का आकलन किया जाएगा.
इसी तरह से दामोदर प्रदूषण मुक्ति यात्रा कार्यक्रम पांच दिनों (05 जून से 09 जून) तक चलेगी. 05 जून को पंचेत, मैथन, सुदामाडीह, झरिया, धनबाद, 06 जून को बोकारो, चन्द्रपुरा, 07 जून को बीटीपीएस, कथारा, तेनुघाट, रामगढ़, 08 जून को पतरातू, भुरकुंडा तथा 09 जून को चंदवा, चुल्हापानी की यात्रा कर दामोदर नदी की प्रदूषण की स्थिति का आकलन किया जाएगा. दामोदर प्रदूषण मुक्ति यात्रा का आरंभ विश्व पर्यावरण दिवस के दिन 5 जून 2022 को धनबाद से किया जाएगा और इसका समापन 9 जून 2022 को गंगा दशहरा के दिन दामोदर नदी के उद्गम स्थल चुल्हापानी लोहरदगा में होगा.
09 जून को वृहद स्तर पर देवनद-दामोदर महोत्सव मनाया जाएगा तथा राज्य के लगभग 30 स्थलों पर एक साथ भव्य रूप से दामोदर नदी पूजन, आरती एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. युगांतर भारती, नेचर फाउंडेशन और दामोदर बचाओ आंदोलन की ओर से जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री सरयू राय ने कहा कि संयुक्त सार्थक प्रयास से दामोदर नदी काफी हद तक औद्योगिक प्रदूषण से मुक्त हो गई थी.
लॉकडाउन काल में जब सारे औद्योगिक प्रतिष्ठान बंद हो गए तो दामोदर नदी पहले की अपेक्षा और अधिक साफ एवं स्वस्थ हो गयी. लेकिन लॉकडाउन समाप्त होने के बाद जब आम जन-जीवन सामान्य हो गया, कल-कारखाने नियमित रूप से खुल गये और उन कारखानों/औद्योगिक प्रतिष्ठानों के अपशिष्ट पुनः दामोदर में जाने लगा तो दामोदर अब कहीं-कहीं फिर प्रदूषित हो गयी है. इसका स्वास्थ्य पर प्रतिकुल असर पड़ने लगा है, नदी मलिन हो गयी है. इन्हीं सब तथ्यों को ध्यान में रखते हुए यह वृहद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है.
स्वर्णरेखा एवं दामोदर प्रदूषण सह अध्ययन यात्रा के संयोजक डॉ. एमके जमुआर ने बताया कि इन सभी कार्यक्रमों की अगुआई दामोदर बचाओ आंदोलन के प्रणेता सह विधायक सरयू राय करेंगे. इस शिविर में झारखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों/एनएसएस/महाविद्यालयों से छात्रों का चयन कर वृक्षों, झाड़ियों, जड़ी-बूटियों, स्तनधारियों, कीड़ों, पक्षियों, मछलियों और उभयचरों, सरीसृपों का पारिस्थतिकीय अध्ययन और पानी की गुणवत्ता और नदियों के क्षेत्र की मिट्टी की स्थिति के दस्तावेजीकरण के लिए उन्हें असाइनमेंट दिया जाएगा.
साथ ही लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक, वृक्षारोपण, नदी तटों की साफ-सफाई तथा अन्य कार्यकलापों का आयोजन छात्रों और स्वयंसेवकों द्वारा किया जाएगा. नेचर फाउंडेशन और युगांतर भारती की ओर से उन्हें कैंप गियर, उपकरण, नोट पैड और किताबें उपलब्ध करायी जाएगी. इस प्रेस वार्ता में सरयू राय के अलावा संयोजक आशीष शीतल, सह-संयोजक, स्वर्णरेखा एवं दामोदर प्रदूषण सह अध्ययन यात्रा प्रवीण सिंह, संयोजक दामोदर बचाओ आंदोलन अंशुल शरण, कार्यकारी अध्यक्ष युगान्तर भारती सुरेन्द्र सिन्हा, सुधीर कुमार ‘समीर’, बालकृष्ण सिंह, तापेश्वर केशरी तथा पूरे प्रदेश के युगांतर भारती, नेचर फाउंडेशन, दामोदर बचाओ आंदोलन और स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के स्वयंसेवक उपस्थित रहे.