ETV Bharat / state

विधायक सरयू राय की खरी-खरी, जिनके घर शीशे के वो मार रहे दूसरों के घरों पर पत्थर

author img

By

Published : May 2, 2022, 5:24 PM IST

Updated : May 2, 2022, 5:45 PM IST

झारखंड में राजनीतिक हलचल तेज है. सीएम हेमंत सोरेन पर ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के आरोपों के बीच विधायक सरयू राय ने भाजपा नेताओं को खरी-खरी सुनाई है. मेनहर्ट घोटाला, टॉफी-टीशर्ट घोटाले का उल्लेख करते हुए विधायक सरयू राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जिनके घर शीशे के हैं, वही दूसरों पर पत्थर मार रहे हैं. साथ ही उन्होंने आरोपों की जांच की भी मांग की है.

MLA Saryu Rai press conference statement on CM Hemant Soren Office of Profit case
विधायक सरयू राय की खरी-खरी

रांचीः झारखंड का राजनीतिक पारा एक पखवाड़े से चढ़ा हुआ है. मुख्य विपक्षी दल भाजपा के नेता सीधे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमलावर हैं. वे एक के बाद एक आरोपों के तीर जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पर छोड़ रहे हैं. भाजपा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का आरोप भी लगा रही है. भाजपा नेता सार्वजनिक मंचों से कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री ने पत्थर खनन पट्टा खुद ही ले लिया, जो ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के दायरे में आता है और उन्हें कुर्सी छोड़नी होगी. इधर निर्दलीय विधायक सरयू राय की ओर से जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष के बयानों से थोड़ी राहत मिली है. जेएमएम को निर्दलीय विधायक सरयू राय का साथ मिला है. उन्होंने आरोपों की जांच की मांग तो की है, लेकिन कहा कि ऐसा लगता है कि इसमें ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का मामला नहीं बनता.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर नहीं बनता है ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का मामला, जेएमएम ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का दिया हवाला


हर पहलू की जांच होः विधायक सरयू राय ने सोमवार को कहा कि नियमों की परिधि में मुख्यमंत्री पर लग रहे आरोपों की जांच होनी चाहिए, अगर वे दोषी हों तो उन पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए. विधायक सरयू राय ने कहा कि जहां तक कोड ऑफ कंडक्ट का सवाल है तो हर पहलू की जांच की जानी चाहिए. विधायक सरयू राय ने कहा कि अभी जो आरोप मुख्यमंत्री पर खनन पट्टा लेने का लग रहा है, उसमें उन्हें ऐसा नहीं लगता कि कोई बड़ा अपराध हुआ है.


सरयू राय बोले-दोनों दलों के नेता आरोप लगाते हैं पर कार्रवाई नहीं करातेः विधायक ने कहा कि भाजपा और झामुमो दोनों दलों के नेता एक-दूसरे पर गम्भीर आरोप तो लगाते हैं पर कार्रवाई नहीं करते. पूर्व मंत्री ने सवाल उठाया कि मेनहर्ट घोटाला, स्थापना दिवस पर टॉफी टीशर्ट घोटाला में जांच पूरी हो जाने के बावजूद वर्तमान सरकार कार्रवाई क्यों नहीं करती, FIR क्यों नहीं कराती. सरयू राय ने सवालिया लहजे में कहा कि यहां कार्रवाई सरकार की ओर से होनी चाहिए पर हर दिन एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप होते हैं बस कार्रवाई नहीं होती.

सरयू राय की प्रेस कॉन्फ्रेंस
स्पष्ट कानून बनेः हेमंत सोरेन पर लग रहे आरोपों को लेकर सरयू राय ने कहा कि यह हितों के टकराव यानी कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट का मामला है, इसमें सजा का प्रावधान नहीं है पर कायदे से मुख्यमंत्री बनते ही उन्हें इन सबसे अलग हो जाना चाहिए था. विधायक सरयू राय ने अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि इस तरह के मामले में स्पष्ट कानून बनने चाहिए और निर्वाचन आयोग को प्रावधान करने चाहिए. अपने गिरेबां में झांके भाजपा के बड़े नेताः सरयू राय ने कहा कि झारखंड में जिसके घर शीशे के हैं वही ज्यादा दूसरे के घरों में पत्थर मार रहे हैं. सरयू राय ने कहा कि दूसरों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले भाजपा के नेता अपने गिरेबां में झांके. थोड़ा देखें कि जो आरोप उन्होंने लगाए हैं उस आलोक में जांच कर लें, दोषी हैं तो उस पर कार्रवाई कराएं. सरयू राय ने कहा कि सरकार ने 21 मार्च को सदन में मेनहर्ट और राज्य स्थापना दिवस समारोह में टॉफी टीशर्ट घोटाले को लेकर दो महीने में कार्रवाई की बात कही थी. लेकिन कुछ नहीं हुआ, उन्होंने कहा कि 21 मई तक वह प्रतीक्षा कर रहे हैं फिर आगे वह अपने स्तर से कुछ करेंगे.

रांचीः झारखंड का राजनीतिक पारा एक पखवाड़े से चढ़ा हुआ है. मुख्य विपक्षी दल भाजपा के नेता सीधे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमलावर हैं. वे एक के बाद एक आरोपों के तीर जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पर छोड़ रहे हैं. भाजपा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का आरोप भी लगा रही है. भाजपा नेता सार्वजनिक मंचों से कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री ने पत्थर खनन पट्टा खुद ही ले लिया, जो ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के दायरे में आता है और उन्हें कुर्सी छोड़नी होगी. इधर निर्दलीय विधायक सरयू राय की ओर से जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष के बयानों से थोड़ी राहत मिली है. जेएमएम को निर्दलीय विधायक सरयू राय का साथ मिला है. उन्होंने आरोपों की जांच की मांग तो की है, लेकिन कहा कि ऐसा लगता है कि इसमें ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का मामला नहीं बनता.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर नहीं बनता है ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का मामला, जेएमएम ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का दिया हवाला


हर पहलू की जांच होः विधायक सरयू राय ने सोमवार को कहा कि नियमों की परिधि में मुख्यमंत्री पर लग रहे आरोपों की जांच होनी चाहिए, अगर वे दोषी हों तो उन पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए. विधायक सरयू राय ने कहा कि जहां तक कोड ऑफ कंडक्ट का सवाल है तो हर पहलू की जांच की जानी चाहिए. विधायक सरयू राय ने कहा कि अभी जो आरोप मुख्यमंत्री पर खनन पट्टा लेने का लग रहा है, उसमें उन्हें ऐसा नहीं लगता कि कोई बड़ा अपराध हुआ है.


सरयू राय बोले-दोनों दलों के नेता आरोप लगाते हैं पर कार्रवाई नहीं करातेः विधायक ने कहा कि भाजपा और झामुमो दोनों दलों के नेता एक-दूसरे पर गम्भीर आरोप तो लगाते हैं पर कार्रवाई नहीं करते. पूर्व मंत्री ने सवाल उठाया कि मेनहर्ट घोटाला, स्थापना दिवस पर टॉफी टीशर्ट घोटाला में जांच पूरी हो जाने के बावजूद वर्तमान सरकार कार्रवाई क्यों नहीं करती, FIR क्यों नहीं कराती. सरयू राय ने सवालिया लहजे में कहा कि यहां कार्रवाई सरकार की ओर से होनी चाहिए पर हर दिन एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप होते हैं बस कार्रवाई नहीं होती.

सरयू राय की प्रेस कॉन्फ्रेंस
स्पष्ट कानून बनेः हेमंत सोरेन पर लग रहे आरोपों को लेकर सरयू राय ने कहा कि यह हितों के टकराव यानी कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट का मामला है, इसमें सजा का प्रावधान नहीं है पर कायदे से मुख्यमंत्री बनते ही उन्हें इन सबसे अलग हो जाना चाहिए था. विधायक सरयू राय ने अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि इस तरह के मामले में स्पष्ट कानून बनने चाहिए और निर्वाचन आयोग को प्रावधान करने चाहिए. अपने गिरेबां में झांके भाजपा के बड़े नेताः सरयू राय ने कहा कि झारखंड में जिसके घर शीशे के हैं वही ज्यादा दूसरे के घरों में पत्थर मार रहे हैं. सरयू राय ने कहा कि दूसरों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले भाजपा के नेता अपने गिरेबां में झांके. थोड़ा देखें कि जो आरोप उन्होंने लगाए हैं उस आलोक में जांच कर लें, दोषी हैं तो उस पर कार्रवाई कराएं. सरयू राय ने कहा कि सरकार ने 21 मार्च को सदन में मेनहर्ट और राज्य स्थापना दिवस समारोह में टॉफी टीशर्ट घोटाले को लेकर दो महीने में कार्रवाई की बात कही थी. लेकिन कुछ नहीं हुआ, उन्होंने कहा कि 21 मई तक वह प्रतीक्षा कर रहे हैं फिर आगे वह अपने स्तर से कुछ करेंगे.
Last Updated : May 2, 2022, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.