रांची: राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने दूसरे प्रत्याशी के रूप में शहजादा अनवर को प्रत्याशी बनाया है, जिसके बाद से ही कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी के तेवर तल्ख हो गए हैं और वो नाराज नजर आ रहे हैं.
इरफान अंसारी के तेवर तल्ख
राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से शहजादा अनवर को प्रत्याशी बनाया गया है, जिससे विधायक इरफान अंसारी के तेवर तल्ख हो गए हैं. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि आरपीएन सिंह ने उम्मीदवार बनाया है. सारा खेल उन्हीं की ओर से खेला जा रहा है. राहुल गांधी ने प्रत्याशी नहीं बनाया है. अब आरपीएन सिंह ही शहजादा अनवर को जीता कर दिखाएं.
ये भी पढ़ें-निक्को और जूलॉजिकल पार्क में फिर टाटा स्टील को नोटिस, संचालन के मामले में नोटिस जारी
राहुल गांधी से मिलकर होगी बात
अंसारी ने कहा कि एक समाज को लोकसभा चुनाव से ही ठगा जा रहा है, जिनके वोट से सरकार बने हैं उसके साथ ऐसा सलूक अच्छा नहीं है. उनके पास बहुमत नहीं है फिर उसे कैसे जिताएंगे. इस समाज को लॉलीपॉप थमाया गया है. गोड्डा लोकसभा चुनाव के शर्त का पालन नहीं हुआ है. गोड्डा से रामगढ़ की दूरी 350 किलोमीटर है. इस मामले में राहुल गांधी से मिलकर बात करेंगे. उनसे मुलाकात नहीं हो पाई है.