ETV Bharat / state

सीपी सिंह ने राज्य सरकार के 1 साल के नारों पर कसा तंज, कहा- वादों को पूरा करने में विफल रही सरकार - रांची में विधायक सीपी सिंह ने साधा हेमंत सरकार पर निशाना

रांची में बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि हेमंत सरकार ने जनता से जो भी वादे किए थे, वो धरातल पर पूरी तरह फेल साबित हुए हैं.

MLA cp singh
सीपी सिंह
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 4:28 PM IST

रांची: झारखंड की हेमंत सरकार के 1 साल पूरे होने पर जिस तरह से जश्न मनाया गया. इसे लेकर बीजेपी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. बुधवार को बीजेपी विधायक और पूर्व नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने अपने कार्यकाल और हेमंत सरकार के एक साल के कार्यों की तुलना करते हुए अपनी बातों को रखा है.

देखें पूरी खबर

सरकार पर कसा तंज

पूर्व नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने बीजेपी स्टेट हेड क्वॉर्टर में सरकार की ओर से जारी किए गए होर्डिंग पोस्टर के नारे पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने पोस्टर में लिखा है, अबुआ राज का साल एक, कार्य अनेक. लेकिन सच्चाई यह है कि अबुआ राज का साल एक, लेकिन नहीं हुआ कार्य एक. सीपी सिंह ने सरकार के अन्य नारों पर भी तंज कसते हुए कहा है कि सरकार हर मोर्चे पर एक साल में फेल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार में 3 फेज के लिए पेयजल का काम शुरू किया गया था, जिसके तहत 14 पानी टावर बन रहे हैं. उसी में एक फेज का शिलान्यास मुख्यमंत्री की ओर से किया गया है. वहीं शहर के विकास के लिए सरकार की ओर से कोई नई योजना नहीं लाई गई है.

पैसों का रोना रोती है सरकार

सीपी सिंह ने कहा कि जब वह नगर विकास मंत्री थे, तो शहर के विकास के लिए तीन गुना बजटीय प्रावधान किया गया था. बजट की लगभग 95% राशि भी खर्च की गई थी. लेकिन वर्तमान सरकार सिर्फ पैसों का रोना रोती रही है और कोई काम नहीं किया है. शहर की मेयर लगातार फंड की मांग कर रही हैं. लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

फंड के लिए गुहार

सीपी सिंह ने कहा कि राज्य में जितने भी नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत हैं, उन्हें बीजेपी की सरकार में प्रत्येक वर्ष फंड दिए जाते थे. ताकि विकास का कार्य हो सके. लेकिन अब नगर निगम की ओर से फंड के लिए लगातार गुहार लगायी जा रही है. अपने कार्यकाल की तुलना करते हुए उन्होंने बताया कि हमने राजधानी रांची में 40,000 एलईडी लाइट लगाए थे. लेकिन इस सरकार में कुछ नहीं हो रहा है. वहीं वर्ल्ड बैंक के तहत मिली राशि से धनबाद में सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा था. लेकिन उसे भी 8 महीने तक बंद करा दिया गया, जब सरकार को जानकारी मिली कि काम नहीं होने पर पैसे वापस करने होंगे, तब फिर से काम शुरू किया गया है.

इसे भी पढ़ें-रांची: नए साल में सीएम से मिलेंगे स्टेट बार काउंसिल के अधिकारी, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की करेंगे मांग

आपराधिक घटनाओं में इजाफा

सीपी सिंह ने कहा कि इस सरकार में चार चीजें महत्वपूर्ण रूप से उपलब्धियों के रूप में सामने आई हैं, जिसमें दुष्कर्म, व्यभिचार, अत्याचार और भ्रष्टाचार शामिल हैं. जनता ने विश्वास कर गठबंधन को सत्ता सौंपने का काम किया था. लेकिन सभी दलों ने जो वादे किए थे, उसे पूरा नहीं किया जा सका है. उन्होंने कहा कि हद तो तब हो गई जब झारखंड के पशुओं का चारा खाने वाले चारा घोटाले के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव का फोटो लगाकर सरकार काम कर रही है. झारखंड का दुर्भाग्य है कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार ने राज्य की दशा और दिशा को खराब करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें. ताकि वह जनता के हित में काम करें.

कर्तव्यों का निर्वहन करने में सरकार विफल

सीपी सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से स्कूल, कॉलेज खोल दिए गए. लेकिन कोचिंग सेंटर नहीं खोला गया. कहीं न कहीं सरकार अपने कर्तव्यों के निर्वहन में विफल हो गई है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में माल बबुआ राज है. केंद्र सरकार की ओर से सहायता नहीं दिए जाने के आरोपों समेत बिजली का पैसा काटने के मामले पर उन्होंने कहा कि जब सरकार के पास पैसा नहीं था, तो बीएमडब्ल्यू कार लेने की क्या जरूरत थी. अगर बिजली का इस्तेमाल हुआ है, तो पैसा देना चाहिए. लेकिन सरकार पैसा नहीं देना चाहती है.

गलत काम करने पर होगी आलोचना

सीपी सिंह ने कहा कि अधिकारी कुंडली मारकर बैठ गए हैं और विकास के कार्य नहीं किया जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अब राज्य में उग्रवाद बढ़ गया है. ऐसे में सरकार वाहवाही लूटने के लिए सिर्फ पोस्टर छपवा रही है. अगर सही काम करेंगे, तो विपक्ष उनके साथ होगा. लेकिन गलत काम करेंगे तो उनकी आलोचना होगी.

रांची: झारखंड की हेमंत सरकार के 1 साल पूरे होने पर जिस तरह से जश्न मनाया गया. इसे लेकर बीजेपी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. बुधवार को बीजेपी विधायक और पूर्व नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने अपने कार्यकाल और हेमंत सरकार के एक साल के कार्यों की तुलना करते हुए अपनी बातों को रखा है.

देखें पूरी खबर

सरकार पर कसा तंज

पूर्व नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने बीजेपी स्टेट हेड क्वॉर्टर में सरकार की ओर से जारी किए गए होर्डिंग पोस्टर के नारे पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने पोस्टर में लिखा है, अबुआ राज का साल एक, कार्य अनेक. लेकिन सच्चाई यह है कि अबुआ राज का साल एक, लेकिन नहीं हुआ कार्य एक. सीपी सिंह ने सरकार के अन्य नारों पर भी तंज कसते हुए कहा है कि सरकार हर मोर्चे पर एक साल में फेल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार में 3 फेज के लिए पेयजल का काम शुरू किया गया था, जिसके तहत 14 पानी टावर बन रहे हैं. उसी में एक फेज का शिलान्यास मुख्यमंत्री की ओर से किया गया है. वहीं शहर के विकास के लिए सरकार की ओर से कोई नई योजना नहीं लाई गई है.

पैसों का रोना रोती है सरकार

सीपी सिंह ने कहा कि जब वह नगर विकास मंत्री थे, तो शहर के विकास के लिए तीन गुना बजटीय प्रावधान किया गया था. बजट की लगभग 95% राशि भी खर्च की गई थी. लेकिन वर्तमान सरकार सिर्फ पैसों का रोना रोती रही है और कोई काम नहीं किया है. शहर की मेयर लगातार फंड की मांग कर रही हैं. लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

फंड के लिए गुहार

सीपी सिंह ने कहा कि राज्य में जितने भी नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत हैं, उन्हें बीजेपी की सरकार में प्रत्येक वर्ष फंड दिए जाते थे. ताकि विकास का कार्य हो सके. लेकिन अब नगर निगम की ओर से फंड के लिए लगातार गुहार लगायी जा रही है. अपने कार्यकाल की तुलना करते हुए उन्होंने बताया कि हमने राजधानी रांची में 40,000 एलईडी लाइट लगाए थे. लेकिन इस सरकार में कुछ नहीं हो रहा है. वहीं वर्ल्ड बैंक के तहत मिली राशि से धनबाद में सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा था. लेकिन उसे भी 8 महीने तक बंद करा दिया गया, जब सरकार को जानकारी मिली कि काम नहीं होने पर पैसे वापस करने होंगे, तब फिर से काम शुरू किया गया है.

इसे भी पढ़ें-रांची: नए साल में सीएम से मिलेंगे स्टेट बार काउंसिल के अधिकारी, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की करेंगे मांग

आपराधिक घटनाओं में इजाफा

सीपी सिंह ने कहा कि इस सरकार में चार चीजें महत्वपूर्ण रूप से उपलब्धियों के रूप में सामने आई हैं, जिसमें दुष्कर्म, व्यभिचार, अत्याचार और भ्रष्टाचार शामिल हैं. जनता ने विश्वास कर गठबंधन को सत्ता सौंपने का काम किया था. लेकिन सभी दलों ने जो वादे किए थे, उसे पूरा नहीं किया जा सका है. उन्होंने कहा कि हद तो तब हो गई जब झारखंड के पशुओं का चारा खाने वाले चारा घोटाले के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव का फोटो लगाकर सरकार काम कर रही है. झारखंड का दुर्भाग्य है कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार ने राज्य की दशा और दिशा को खराब करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें. ताकि वह जनता के हित में काम करें.

कर्तव्यों का निर्वहन करने में सरकार विफल

सीपी सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से स्कूल, कॉलेज खोल दिए गए. लेकिन कोचिंग सेंटर नहीं खोला गया. कहीं न कहीं सरकार अपने कर्तव्यों के निर्वहन में विफल हो गई है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में माल बबुआ राज है. केंद्र सरकार की ओर से सहायता नहीं दिए जाने के आरोपों समेत बिजली का पैसा काटने के मामले पर उन्होंने कहा कि जब सरकार के पास पैसा नहीं था, तो बीएमडब्ल्यू कार लेने की क्या जरूरत थी. अगर बिजली का इस्तेमाल हुआ है, तो पैसा देना चाहिए. लेकिन सरकार पैसा नहीं देना चाहती है.

गलत काम करने पर होगी आलोचना

सीपी सिंह ने कहा कि अधिकारी कुंडली मारकर बैठ गए हैं और विकास के कार्य नहीं किया जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अब राज्य में उग्रवाद बढ़ गया है. ऐसे में सरकार वाहवाही लूटने के लिए सिर्फ पोस्टर छपवा रही है. अगर सही काम करेंगे, तो विपक्ष उनके साथ होगा. लेकिन गलत काम करेंगे तो उनकी आलोचना होगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.