रांची: कोरोना पर नियंत्रण के लिए इस समय सभी दल एकजुट दिख रहे हैं. सांसद, मंत्री और विधायक सब अपने-अपने फंड से स्थिति नियंत्रण के लिए राशि देकर सहयोग कर रहे हैं. ऐसे में सरकारी प्रयासों से इतर इसपर सूबे में राजनीति सियासत भी चरम पर है. मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के सचेतक और बोकारो के विधायक बिरंची नारायण ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर विधायक मद की राशि को कोरोना महामारी में राहत और बचाव के लिए खर्च करने का सुझाव दिया है.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग के ऑक्सीजन प्लांट में उत्पादन शुरू, अब नहीं होगी समस्या
बीजेपी विधायक बिरंची नारायण ने मुख्यमंत्री से कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था की मांग की है. इस संबंधी उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है. इसमें उन्होंने कहा है कि वर्ष 2021-22 के लिए विधायक मद की राशि को कोरोना महामारी में राहत और बचाव कार्यों में खर्च करने के लिए अविलंब एक दिशा-निर्देश जारी करें, ताकि इस भयावह स्थिति में अपने क्षेत्र की जनता को बेहतर सुविधा और इलाज कराया जा सके.
विधायक फंड से दे चुके हैं 27 लाख
झारखंड में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रतिदिन का आंकड़ा अब 5 हजार के पार तक चला गया है. इस बीच स्वास्थ्य सेवा काफी चरमरा गई है. कई अस्पतालों में बेड की कमी देखी जा रही है. समय पर मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिरंची नारायण ने विधायक निधि से 27 लाख रुपये सदर अस्पताल को देने की अनुशंसा की है. विधायक ने ऑक्सीजन और रेमडिसिविर इंजेक्शन के लिए यह राशि दी गई है. संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार अपने स्तर से जरूर कोशिश कर रही है, पर वर्तमान हालात में सबको आगे बढ़कर कुछ ना कुछ करने की जरूरत है.