रांची: जिले के बेड़ो में कोरोना वायरल संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता और कोई गरीब भूखा न सोए इसको लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत बुधवार को विधायक बंधु तिर्की ने बेड़ो प्रखंड़ के बोदा, भसनंदा, जहानाबाज, हरहंजी, पंडरा, जमनी, हुटरी और नवाटोली सहित दर्जनों गांव का दौरा किया. इस दौरान गरीब, असहाय, दिव्यांग और मजदूरों के बीच साबुन और खाद्यान्न सामाग्री का वितरण किया गया.
बंधु तिर्की ने लोगों से कहा कि मेरा प्रयास है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र का कोई भी भूखा न रहे और भूखा न सोए, मैं हर तरह से आप लोगों को मदद खडा रहूंगा. उन्होंने लोगों से कोरोना महामारी से डटकर सामना करने को कहा, साथ ही उन्होंने लोगों से इसे लेकर सावधानी बरतने की अपील की, साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा.
इसे भी पढे़ं:- अब वेबसाइट पर ही देख सकते हैं सर्टिफाइड कॉपी के आवेदन का स्टेटस, झारखंड हाई कोर्ट का निर्देश
विधायक ने बेड़ो क्षेत्र की जनता से साबुन से हाथ धोने और मास्क पहनने की अपील की. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया की उन्हें हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी, गरीबों का राशन कार्ड बनवाया जाएगा. इस मौके पर विधायक के साथ मुखिया सुनिल कच्छप के अलावा भी कई लोग मौजूद रहे.