रांची: रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में विधायक अंबा प्रसाद ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार पर गंभीर आरोप लगाये हैं. राज्यसभा चुनाव के दौरान उनके परिवार को प्रलोभन दिए जाने की बात कही गई है.
ये भी देखें- दो दिवसीय रजरप्पा महोत्सव में मची धूम, बॉलीवुड सहित स्थानीय कलाकारों ने लोगों को झुमाया
उन्होंने कहा कि सत्ता के पावर का दुरुपयोग करके एडीजी अनुराग गुप्ता को आगे किया गया था और अब ADG अनुराग गुप्ता को सस्पेंड करके फिर इस पूरे प्रकरण की जांच पुलिस अधिकारी को दी गई है. मुझे पुलिस अधिकारी के किए जाने वाले जांच पर भरोसा नहीं है.
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि मेरे परिवार को टारगेट किया गया. मेरी मां निर्मला देवी, मेरे भाई और मुझ पर सत्ता का दुरुपयोग करके झूठे केस में फसाया गया. उन्होंने कहा कि एक पुलिस अधिकारी की जांच पुलिस अधिकारी कैसे कर सकता है. इसलिए मुझे एनआईए या एसआईटी से जांच पर ही भरोसा है.