रांचीः तमाड़ थाना क्षेत्र के तमाड़ पूर्वी पंचायत के पुंडीदीरी रोड स्थित खंडहर घर से महिला का शव मिला है. अज्ञात शव की सूचना पर बुंडू डीएसपी और महिला थाने के इंस्पेक्टर और तमाड़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे. इसका बाद उन्होंने मामले की छानबीन शुरू कर दी. मृतक की पहचान नवाडीह गांव के किरण देवी के रूप में की गई है, जो पिछले एक सप्ताह से गायब थी.
यह भी पढ़ेंःरांचीः संदिग्ध हालत में मिली महिला की लाश
डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि महिला 13 मई को अपनी मौसी के गांव रड़गांव गयी थी, वहां से लौटने के दौरान गायब हो गई. महिला के परिजनों ने रिश्तेदार और आपसाप के इलाके में खोजबीन किया, तो नहीं मिली. इसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत भी नहीं की थी. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दिया है. मृतक के पास पर्स और मोबाइल मिला है, लेकिन सिम गायब है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.