रांचीः राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत लोवाडीह ऑक्सफोर्ड स्कूल के समीप बीती रात शराब के नशे में कुछ लोगों ने महिला के साथ मारपीट की. इसकी शिकायत को लेकर पीड़ित महिला थाने के चक्कर लगा रही है और परेशान है.
यह भी पढ़ेंः रांची मॉब लिंचिंग मामलाः सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने दी प्रतिक्रिया, कहा-पुलिस ने नहीं करने दिया उचित उपचार
महिला के मुताबिक जिन शराबियों ने उनके साथ मारपीट की वे पहुंच वाले हैं और पुलिस विभाग में भी उनका रिश्तेदार है, जो अक्सर क्षेत्र में कहीं भी बैठक जमा कर पीना खाना करते हैं और बीती रात उनके घर के बाहर जमावड़ा लगा था.
जिसका विरोध करने पर उनके द्वारा गंदे शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की गई और इसी मामले को लेकर पीड़ित खुशी मिश्रा नजदीक के चुटिया थाने पहुची, जहां मामले की जानकारी दी.
महिला चक्कर लगा रही है लेकिन उनकी फरियाद कोई सुनने वाला नहीं. बाद में महिला ने मीडिया में अपनी बयान जारी किया ताकि उसे न्याय मिल सके. उसका आरोप है कि अक्सर उसके घर के आसपास शराबियों का जमघट लगा रहता है. देर रात तक शराब पीकर हल्लागुल्ला करते हैं.