ETV Bharat / state

रांची में प्रेमी के फरेब का शिकार हुई नाबालिग, जिस्मफरोशी के दलदल में जा पहुंची - बरियातू थाने की पुलिस

रांची में एक नाबालिग को सोशल मीडिया पर प्यार करना काफी भारी पड़ गया. आरोपी प्रेमी ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा कर उससे गलत काम कराया(minor victim of lover deception). फिर जिस्मफरोशी के कारोबार में धकेल दिया.

minor victim of lover deception
minor victim of lover deception
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 10:56 AM IST

रांचीः राजधानी के बरियातू इलाके से गायब नाबालिग के बरामद होने के बाद जो कहानी सामने आई है, वो किसी के भी रूह को कंपा देने के लिए काफी है. अपने प्रेमी के फरेब की वजह से नाबालिग जिस्म के दलालों के चंगुल में फंस(minor victim of lover deception reached swamp of prostitution) गई. जिसके बाद कई होटलों में उसका कई लोगों ने शोषण किया.

ये भी पढ़ेंः तीन महीने पहले स्कूल जाने के लिए घर से निकली नाबालिग लड़की, शादी के बाद संदिग्ध अवस्था में मिला शव

गिरफ्तार हुए आरोपी तो खुलासाः बरियातू थाने की पुलिस ने जिन आरोपियों को नाबालिग को अगवा करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। उसमें से एक गौरव सिंह उर्फ सूचित कुमार ने नाबालिग लड़की को पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया. फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद उसे एक महिला दलाल के हाथ बेच दिया. पुलिस की जांच में इसका खुलासा हुआ. मामले में पुलिस ने नाबालिग के प्रेमी पलामू निवासी गौरव सिंह उर्फ सूचित कुमार के अलावा अजय तिर्की उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने नाबालिग को भी बरामद कर लिया है.

गौरतलब है कि बीते 24 अक्टूबर की रात नाबालिग के गायब होने को लेकर बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने मामले की तफ्तीश की. मोबाइल लोकेशन और गुप्तचरों की मदद से पुलिस ने सबसे पहले एक आरोपी अजय को नामकुम से गिरफ्तार किया. साथ ही नाबालिग को भी उसके घर से बरामद किया. नाबालिग की निशानदेही पर पुलिस ने पलामू से आरोपी गौरव को दबोचा. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस के समक्ष नाबालिग को अगवा और दुष्कर्म करने की बात स्वीकार की है. आरोपियों ने पुलिस के समक्ष दुष्कर्म करने और उसकी बिक्री करने वालों के नाम का भी खुलासा किया है. पुलिस उन आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस का दावा है कि दोनों आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

फेसबुक पर की दोस्ती, फिर किया अगवाः आरोपी गौरव उर्फ सूचित अपर बाजार स्थित आलू-प्याज के प्रतिष्ठान में काम किया करता था. इसी दौरान फेसबुक पर उसकी दोस्ती नाबालिग लड़की से हुई. दोनों के बीच बातचीत होने लगी. बीते 24 अक्टूबर को नाबालिग को मिलने के लिए पंडरा बुलाया. रात में नाबालिग उससे मिलने के लिए पंडरा पहुंची. पंडरा स्थित एक घर में आरोपी नाबालिग को ले गया, जहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. 26 अक्टूबर को नाबालिग आरोपी के दुकान पहुंची और काम दिलाने को कहा. इसके बाद आरोपी ने एक महिला को फोन कर बुलाया और नाबालिग को बेच दिया. जान से मारने की धमकी देकर महिला दलाल नाबालिग से गलत धंधा कराने लगी. इसी बीच उसे यह पता चला कि महिला भी लड़की से गलत धंधा करा रही हैय इसके बाद वह पलामू फरार हो गया.


फर्जी शादी कर रखा था नामकुम मेंः चुटिया निवासी अजय तिर्की उर्फ प्रिंस के हाथ महिला ने नाबालिग की बिक्री की थी. बीते 27 अक्टूबर की रात नाबालिग को आरोपी अजय के अलावा उसके दोस्त नवीम छेत्री और सेंटू कचहरी रोड स्थित एक होटल में ले गए. तीनों ने नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद आरोपी अजय नाबालिग को अपने साथ नामकुम ले गया. वहां पर उससे झाड़ू-पोछा काम कराया. पकड़ाने के डर से उसने नाबालिग की मांग में सिंदूर डाल दिया, ताकि आसपास के लोग उसे उसकी पत्नी समझे. बीते 27 नवंबर को पुलिस को नाबालिग लड़की के नामकुम होने की जानकारी मिली. छापेमारी कर पुलिस ने नाबालिग को बरामद किया. साथ ही आरोपी को भी दबोच लिया.

रांचीः राजधानी के बरियातू इलाके से गायब नाबालिग के बरामद होने के बाद जो कहानी सामने आई है, वो किसी के भी रूह को कंपा देने के लिए काफी है. अपने प्रेमी के फरेब की वजह से नाबालिग जिस्म के दलालों के चंगुल में फंस(minor victim of lover deception reached swamp of prostitution) गई. जिसके बाद कई होटलों में उसका कई लोगों ने शोषण किया.

ये भी पढ़ेंः तीन महीने पहले स्कूल जाने के लिए घर से निकली नाबालिग लड़की, शादी के बाद संदिग्ध अवस्था में मिला शव

गिरफ्तार हुए आरोपी तो खुलासाः बरियातू थाने की पुलिस ने जिन आरोपियों को नाबालिग को अगवा करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। उसमें से एक गौरव सिंह उर्फ सूचित कुमार ने नाबालिग लड़की को पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया. फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद उसे एक महिला दलाल के हाथ बेच दिया. पुलिस की जांच में इसका खुलासा हुआ. मामले में पुलिस ने नाबालिग के प्रेमी पलामू निवासी गौरव सिंह उर्फ सूचित कुमार के अलावा अजय तिर्की उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने नाबालिग को भी बरामद कर लिया है.

गौरतलब है कि बीते 24 अक्टूबर की रात नाबालिग के गायब होने को लेकर बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने मामले की तफ्तीश की. मोबाइल लोकेशन और गुप्तचरों की मदद से पुलिस ने सबसे पहले एक आरोपी अजय को नामकुम से गिरफ्तार किया. साथ ही नाबालिग को भी उसके घर से बरामद किया. नाबालिग की निशानदेही पर पुलिस ने पलामू से आरोपी गौरव को दबोचा. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस के समक्ष नाबालिग को अगवा और दुष्कर्म करने की बात स्वीकार की है. आरोपियों ने पुलिस के समक्ष दुष्कर्म करने और उसकी बिक्री करने वालों के नाम का भी खुलासा किया है. पुलिस उन आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस का दावा है कि दोनों आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

फेसबुक पर की दोस्ती, फिर किया अगवाः आरोपी गौरव उर्फ सूचित अपर बाजार स्थित आलू-प्याज के प्रतिष्ठान में काम किया करता था. इसी दौरान फेसबुक पर उसकी दोस्ती नाबालिग लड़की से हुई. दोनों के बीच बातचीत होने लगी. बीते 24 अक्टूबर को नाबालिग को मिलने के लिए पंडरा बुलाया. रात में नाबालिग उससे मिलने के लिए पंडरा पहुंची. पंडरा स्थित एक घर में आरोपी नाबालिग को ले गया, जहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. 26 अक्टूबर को नाबालिग आरोपी के दुकान पहुंची और काम दिलाने को कहा. इसके बाद आरोपी ने एक महिला को फोन कर बुलाया और नाबालिग को बेच दिया. जान से मारने की धमकी देकर महिला दलाल नाबालिग से गलत धंधा कराने लगी. इसी बीच उसे यह पता चला कि महिला भी लड़की से गलत धंधा करा रही हैय इसके बाद वह पलामू फरार हो गया.


फर्जी शादी कर रखा था नामकुम मेंः चुटिया निवासी अजय तिर्की उर्फ प्रिंस के हाथ महिला ने नाबालिग की बिक्री की थी. बीते 27 अक्टूबर की रात नाबालिग को आरोपी अजय के अलावा उसके दोस्त नवीम छेत्री और सेंटू कचहरी रोड स्थित एक होटल में ले गए. तीनों ने नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद आरोपी अजय नाबालिग को अपने साथ नामकुम ले गया. वहां पर उससे झाड़ू-पोछा काम कराया. पकड़ाने के डर से उसने नाबालिग की मांग में सिंदूर डाल दिया, ताकि आसपास के लोग उसे उसकी पत्नी समझे. बीते 27 नवंबर को पुलिस को नाबालिग लड़की के नामकुम होने की जानकारी मिली. छापेमारी कर पुलिस ने नाबालिग को बरामद किया. साथ ही आरोपी को भी दबोच लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.