ETV Bharat / state

MoTA और फेसबुक इंडिया की साझेदारी में GOAL के दूसरे चरण की शुरुआत, अर्जुन मुंडा ने किया उद्घाटन - inauguration of second phase of GOAL

केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्रालय और फेसबुक इंडिया की साझेदारी में GOAL के दूसरे चरण का उदघाटन किया. इस कार्यक्रम के तहत पांच हजार आदिवासी युवाओं को अलग-अलग विषयों और क्षेत्रों के विशेषज्ञों की ओर से कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रत्येक दो प्रशिक्षुओं के लिए एक मेंटर होगा.

जनजातीय कार्य मंत्रालय
Ministry of Tribal Affairs
author img

By

Published : May 15, 2020, 8:40 PM IST

Updated : May 15, 2020, 8:46 PM IST

नयी दिल्ली: केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने आज केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्रालय और फेसबुक इंडिया के साझेदारी में GOAL के दूसरे चरण का उद्घाटन किया. इस दौरान केंद्रीय आदिवासी कल्याण राज्यमंत्री रेणुका सिंह और इस मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और फेसबुक इंडिया के भी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. बता दें गोल का मतलब है ‘गोइंग ऑनलाइन एज लीडर’.

सौ. जनजातीय कार्य मंत्रालय

आदिवासी युवाओं को सशक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम
अर्जुन मुंडा ने कहा कि वो आदिवासी युवाओं के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. वो चाहते हैं कि आदिवासी युवा न्यू इंडिया में सबके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले और उसी को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम शुरू किया गया है. कोरोना महामारी के कारण जो चुनौतियां उत्पन्न हुई है, उसके कारण डिजिटल साक्षरता जरुरी हो गया है. इस मेंटरशिप प्रोग्राम के तहत वो डिजिटल साक्षरता, जीवन कौशल व उद्यमशीलता के क्षेत्रों में आदिवासी समाज के युवाओं को उचित परामर्श के लिए प्रेरित करेंगे. आदिवासी युवा जो गांव में रहते हैं, उनको सशक्त बनाने के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है.

ये भी पढ़ें-तेलंगाना से लौट रहे गढ़वा के मजदूर नागपुर में दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत 17 घायल

5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के विजन में योगदान
सांसद अर्जुन मुंडा ने कहा कि आदिवासी युवाओं को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के साथ व्यापार करने के नए तरीके सिखने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करने में उन्हें सक्षम बनाना है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि GOAL के माध्यम से डिजिटल स्किलिंग और तकनीक आदिवासी युवाओं को
मुख्यधारा से जोड़ेगी, जिससे उन्हें पीएम मोदी जी के भारत को 5 ट्रिलियन $ की अर्थव्यवस्था बनाने के विजन में योगदान देने का अवसर मिलेगा.

बता दें कि इस कार्यक्रम के तहत पांच हजार आदिवासी युवाओं को अलग-अलग विषयों और क्षेत्रों के विशेषज्ञों की ओर से कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रत्येक दो प्रशिक्षुओं के लिए एक मेंटर होगा. इच्छुक अभ्यार्थी 15 मई से 14 जुलाई तक goal.tribal.gov.in पर आवेदन दे सकते हैं.

नयी दिल्ली: केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने आज केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्रालय और फेसबुक इंडिया के साझेदारी में GOAL के दूसरे चरण का उद्घाटन किया. इस दौरान केंद्रीय आदिवासी कल्याण राज्यमंत्री रेणुका सिंह और इस मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और फेसबुक इंडिया के भी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. बता दें गोल का मतलब है ‘गोइंग ऑनलाइन एज लीडर’.

सौ. जनजातीय कार्य मंत्रालय

आदिवासी युवाओं को सशक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम
अर्जुन मुंडा ने कहा कि वो आदिवासी युवाओं के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. वो चाहते हैं कि आदिवासी युवा न्यू इंडिया में सबके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले और उसी को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम शुरू किया गया है. कोरोना महामारी के कारण जो चुनौतियां उत्पन्न हुई है, उसके कारण डिजिटल साक्षरता जरुरी हो गया है. इस मेंटरशिप प्रोग्राम के तहत वो डिजिटल साक्षरता, जीवन कौशल व उद्यमशीलता के क्षेत्रों में आदिवासी समाज के युवाओं को उचित परामर्श के लिए प्रेरित करेंगे. आदिवासी युवा जो गांव में रहते हैं, उनको सशक्त बनाने के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है.

ये भी पढ़ें-तेलंगाना से लौट रहे गढ़वा के मजदूर नागपुर में दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत 17 घायल

5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के विजन में योगदान
सांसद अर्जुन मुंडा ने कहा कि आदिवासी युवाओं को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के साथ व्यापार करने के नए तरीके सिखने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करने में उन्हें सक्षम बनाना है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि GOAL के माध्यम से डिजिटल स्किलिंग और तकनीक आदिवासी युवाओं को
मुख्यधारा से जोड़ेगी, जिससे उन्हें पीएम मोदी जी के भारत को 5 ट्रिलियन $ की अर्थव्यवस्था बनाने के विजन में योगदान देने का अवसर मिलेगा.

बता दें कि इस कार्यक्रम के तहत पांच हजार आदिवासी युवाओं को अलग-अलग विषयों और क्षेत्रों के विशेषज्ञों की ओर से कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रत्येक दो प्रशिक्षुओं के लिए एक मेंटर होगा. इच्छुक अभ्यार्थी 15 मई से 14 जुलाई तक goal.tribal.gov.in पर आवेदन दे सकते हैं.

Last Updated : May 15, 2020, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.