ETV Bharat / state

आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव ने की केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा, लाइट हाउस प्रोजेक्ट समय पर पूरा करने के निर्देश - रांची में लाइट हाउस प्रोजेक्ट

रांची में भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ केंद्रीय योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने झारखंड में लग रहे लाइट हाउस प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही केंद्रीय योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की.

ministry of housing and urban affairs secretary reviewed central schemes in ranchi
केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 9:19 PM IST

रांचीः भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ केंद्रीय योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि शहरी आबादी तेजी से बढ़ रही है और भारत में अगले तीन दशक में शहरी आबादी दोगुनी हो जाएगी, इसलिए इस बढ़ती आबादी को देखते हुए शहरीकरण की दिशा में तेज गति से प्रयास करने होंगे. उन्होंने झारखंड में केंद्रीय योजनाओं की प्रगति पर संतोष जताया है.


लाइट हाउस प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने के निर्देश
केंद्रीय सचिव ने सुझाव दिया कि झारखंड में लग रहे लाइट हाउस प्रोजेक्ट को समय पर पूरा कराएं, ताकि दूसरे प्रदेश के लिए यह एक मॉडल बनें. यह प्रोजेक्ट झारखंड में जिस तकनीक से बन रहा है वह दुनिया की सबसे लेटेस्ट तकनीक है. उन्होंनें प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के विभिन्न घटकों की प्रगति पर संतोष जताया और कार्य में थोड़ी और तेजी लाने का निर्देश दिया.

पीएम आवास योजना में गति लाने का आश्वसन
नगरीय प्रशासन निदेशालय की निदेशक विजया जाधव नें पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए योजनाओं की प्रगति की जानकारी केंद्रीय सचिव को दी. विभागीय सचिव विनय कुमार चौबे नें आश्वस्त किया कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट समय पर पूरा कराया जाएगा. उन्होंनें पीएम आवास योजना में भी और गति लाने का आश्वसन दिया. केंद्रीय सचिव ने कहा कि पीएम स्वनिधी योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को स्वीगी और जोमैटो से जोड़नें का प्रयास होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- लातेहारः विकास योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश, डीसी ने ली बैठक

शहरों में चल रही योजनाओं की समीक्षा
केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव ने अमृत योजना के तहत झारखंड के सात शहरों में चल रही योजनाओं की भी समीक्षा की. राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक अमित कुमार ने अमृत योजना और स्वच्छ भारत मिशन योजना की विस्तृत जानकारी पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए सचिव को दी. इस क्रम में सचिव ने कहा कि अमृत और स्वच्छ भारत मिशन में आप काफी बेहतर कर रहे हैं, लेकिन जरूरी है कि कुछ और शहरों को स्वच्छता रैंकिंग में ODF++ की सूची में लाएं. इसके साथ ही राज्य स्तरीय रैंकिंग बरकरार रहे, इसको लेकर साफ सफाई की दिशा में इसी तरह प्रयास करते रहें. विभागीय सचिव विनय कुमार चौबे और सूडा निदेशक की ओर से 15वें वित्त आयोग की राशि से चल रही योजनाओं के बारे में भी केंद्रीय सचिव को पूरी जानकारी दी गई.

इंटीग्रेटेड इंफ्रा स्ट्रकचर का कार्य
राज्य शहरी विकास अभिकरण और रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के निदेशक अमित कुमार नें रांची में 656 एकड़ जमीन पर विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ विकसित हो रहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी दी. बताया कि कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन, पब्लिक बाईसिकल शेयरिंग सिस्टम इत्यादि योजनाओं का उद्घाटन हो चुका है. उन्होंनें यह भी बताया कि इंटीग्रेटेड इंफ्रा स्ट्रकचर का कार्य तेजी से चल रहा है और 24 घंटे बिजली पानी के लिए बनी योजना अपने अंतिम दौर में है. आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव ने कहा कि अपने अच्छे प्रोजेक्ट के बारे में दूसरे बड़े नगर निकायों को पूरी जानकारी दें, ताकि वह स्मार्टनेस के क्षेत्र में आपका अनुसरण कर सकें.

केंद्र सरकार कई योजनाएं करेगी जल्द लांच
केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र नें कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट और हर घर में टैप के साथ जल पहुंचानें की दिशा में वृहद तरीके से काम करने की जरुरत है. इसके लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं जल्द लांच करने जा रही है. हम चाहते हैं कि झारखंड भी इन योजनाओं का लाभ उठाए. उन्होंने झारखंड के किसी एक शहर में मेट्रो नीओ प्रोजेक्ट के लिए प्रस्ताव मांगा. विभागीय सचिव विनय कुमार चौबे ने बताया कि राज्य सरकार 24 घंटे घर-घर जलापूर्ति को लेकर कई योजनाएं शुरू कर रही है. हम केंद्र से भी मदद के लिए प्रस्ताव जल्द भेजेंगे. वहीं रांची, धनबाद और जमशेदपुर में सिटी बस की योजना तैयार हो रही है, जल्द केंद्र सरकार को इससे अवगत कराया जाएगा. उन्होंने रांची के लिए मेट्रो नीओ प्रोजेक्ट का प्रस्ताव बनवाने का आश्वासन दिया.

रांचीः भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ केंद्रीय योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि शहरी आबादी तेजी से बढ़ रही है और भारत में अगले तीन दशक में शहरी आबादी दोगुनी हो जाएगी, इसलिए इस बढ़ती आबादी को देखते हुए शहरीकरण की दिशा में तेज गति से प्रयास करने होंगे. उन्होंने झारखंड में केंद्रीय योजनाओं की प्रगति पर संतोष जताया है.


लाइट हाउस प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने के निर्देश
केंद्रीय सचिव ने सुझाव दिया कि झारखंड में लग रहे लाइट हाउस प्रोजेक्ट को समय पर पूरा कराएं, ताकि दूसरे प्रदेश के लिए यह एक मॉडल बनें. यह प्रोजेक्ट झारखंड में जिस तकनीक से बन रहा है वह दुनिया की सबसे लेटेस्ट तकनीक है. उन्होंनें प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के विभिन्न घटकों की प्रगति पर संतोष जताया और कार्य में थोड़ी और तेजी लाने का निर्देश दिया.

पीएम आवास योजना में गति लाने का आश्वसन
नगरीय प्रशासन निदेशालय की निदेशक विजया जाधव नें पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए योजनाओं की प्रगति की जानकारी केंद्रीय सचिव को दी. विभागीय सचिव विनय कुमार चौबे नें आश्वस्त किया कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट समय पर पूरा कराया जाएगा. उन्होंनें पीएम आवास योजना में भी और गति लाने का आश्वसन दिया. केंद्रीय सचिव ने कहा कि पीएम स्वनिधी योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को स्वीगी और जोमैटो से जोड़नें का प्रयास होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- लातेहारः विकास योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश, डीसी ने ली बैठक

शहरों में चल रही योजनाओं की समीक्षा
केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव ने अमृत योजना के तहत झारखंड के सात शहरों में चल रही योजनाओं की भी समीक्षा की. राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक अमित कुमार ने अमृत योजना और स्वच्छ भारत मिशन योजना की विस्तृत जानकारी पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए सचिव को दी. इस क्रम में सचिव ने कहा कि अमृत और स्वच्छ भारत मिशन में आप काफी बेहतर कर रहे हैं, लेकिन जरूरी है कि कुछ और शहरों को स्वच्छता रैंकिंग में ODF++ की सूची में लाएं. इसके साथ ही राज्य स्तरीय रैंकिंग बरकरार रहे, इसको लेकर साफ सफाई की दिशा में इसी तरह प्रयास करते रहें. विभागीय सचिव विनय कुमार चौबे और सूडा निदेशक की ओर से 15वें वित्त आयोग की राशि से चल रही योजनाओं के बारे में भी केंद्रीय सचिव को पूरी जानकारी दी गई.

इंटीग्रेटेड इंफ्रा स्ट्रकचर का कार्य
राज्य शहरी विकास अभिकरण और रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के निदेशक अमित कुमार नें रांची में 656 एकड़ जमीन पर विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ विकसित हो रहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी दी. बताया कि कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन, पब्लिक बाईसिकल शेयरिंग सिस्टम इत्यादि योजनाओं का उद्घाटन हो चुका है. उन्होंनें यह भी बताया कि इंटीग्रेटेड इंफ्रा स्ट्रकचर का कार्य तेजी से चल रहा है और 24 घंटे बिजली पानी के लिए बनी योजना अपने अंतिम दौर में है. आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव ने कहा कि अपने अच्छे प्रोजेक्ट के बारे में दूसरे बड़े नगर निकायों को पूरी जानकारी दें, ताकि वह स्मार्टनेस के क्षेत्र में आपका अनुसरण कर सकें.

केंद्र सरकार कई योजनाएं करेगी जल्द लांच
केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र नें कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट और हर घर में टैप के साथ जल पहुंचानें की दिशा में वृहद तरीके से काम करने की जरुरत है. इसके लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं जल्द लांच करने जा रही है. हम चाहते हैं कि झारखंड भी इन योजनाओं का लाभ उठाए. उन्होंने झारखंड के किसी एक शहर में मेट्रो नीओ प्रोजेक्ट के लिए प्रस्ताव मांगा. विभागीय सचिव विनय कुमार चौबे ने बताया कि राज्य सरकार 24 घंटे घर-घर जलापूर्ति को लेकर कई योजनाएं शुरू कर रही है. हम केंद्र से भी मदद के लिए प्रस्ताव जल्द भेजेंगे. वहीं रांची, धनबाद और जमशेदपुर में सिटी बस की योजना तैयार हो रही है, जल्द केंद्र सरकार को इससे अवगत कराया जाएगा. उन्होंने रांची के लिए मेट्रो नीओ प्रोजेक्ट का प्रस्ताव बनवाने का आश्वासन दिया.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.