रांची: राजधानी सहित पूरे देश भर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इसी कड़ी में सूबे के पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो की संक्रमण की सूचना के बाद मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया है और किसी से मुलाकात भी नहीं कर रहे हैं.
राजनीतिक गलियारों में भय का माहौल
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सूबे के राजनैतिक गलियारों में भय का माहौल बना हुआ है. जानकारी के अनुसार बीते दिन सत्यानंद भोक्ता से जिस युवक की मुलाकात हुई थी. वो कोरोना संक्रमित था. इसकी जानकारी मिलते ही सत्यानंद भोक्ता ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है. साथ ही साथ प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर उनके आवास को भी सील कर दिया है.
इसे भी पढे़ं:- धनबाद में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, फिर भी बिना मास्क के घूम रहे लोग
बता दें कि झारखंड में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है. राजनीतिक गलियारों में कोरोना महामारी को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. जिसके बाद लगातार मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री खुद को अलग-थलग कर रहे हैं. जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.