रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने रविवार को कहा है कि भारत-सीमा में चीन घुसपैठ की बात को लेकर प्रधानमंत्री ने देश को गुमराह किया है और झूठ बोला है, जबकि पिछले 2 महीने से चीनी सैनिक भारत सीमा में घुसपैठ कर रहे हैं और देश की सेना को ललकार रहे हैं, इस दौरान जवानों की शहादत भी हुई और प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई देश की सीमा में नहीं घुस सकता.
रामेश्वर उरांव ने कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बॉर्डर पर चीनी सैनिक अभी भी मौजूद हैं और यह कड़वा सच है, लेकिन इस मामले में प्रधानमंत्री सही बातों को सामने नहीं रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग तरह तरह का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन देश की जनता और कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री से यह जानना चाहती है की साल 2013 में चीन की शत्रुता के बावजूद पीएम मोदी ने फंड में चीनी धन क्यों प्राप्त किया है, क्या विवादास्पद कंपनी हवाई से पीएम को 7 करोड़ रुपए मिले हैं, क्या हवाई का पीपुल्स लिबरेशन आर्मी चीन के साथ सीधा संबंध है?
इसे भी पढे़ं:- जेएमएम ने बीजेपी पर लगाया आरोप, कहा- जनता को बरगलाने का कर रही है काम
रामेश्वर उरांव ने पीएम मोदी से सवाल किया है कि क्या चीन की कंपनी टिक टॉक के पास विवादास्पद पीएम केयर्स फंड के लिए 30 करोड़ रुपये का दान दिया है. क्या पेटीएम ने विवादास्पद कोष में 100 करोड़ रुपए में 38 फीसदी स्वामित्व चीन का नहीं है, क्या चीनी कंपनी जियोमी ने विवादास्पद फंड के लिए 15 करोड़ का कमिटमेंट किया था, क्या चीनी कंपनी ओपो ने इस विवादास्पद कोष के लिए 1 करोड़ का दान दिया है, क्या प्रधानमंत्री मोदी ने पीएमएनआरएफ में प्राप्त दान को विवादास्पद पीएम केयर्स फंड में डाइवर्ट कर दिया है और कितनी सौ करोड़ की राशि डाइवर्ट की गई है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री से यह देश जाना चाहती है कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में और प्रधानमंत्री के रूप में 11 बार चीनी दौरे किस लिए किए गए. वहीं उन्होंने पिछली सरकार में फिजूलखर्ची और भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर कहा कि अब यह सही साबित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पैसे को मटेरियल के रूप में खर्च किया गया. उन्होंने कहा कि 29 जून को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया जाएगा और धरना के बाद उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जाएगा, सभी जिला मुख्यालय पर भी व्यापक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री को विरोध से अवगत कराया जाएगा.