ETV Bharat / state

पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाले दोषियों को नहीं बख्शेगी सरकार: बन्ना गुप्ता - Jharkhand News

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM chief Asaduddin Owaisi) के रांची आने पर लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे के मामले में स्वास्थ्य मंत्री नेता बन्ना गुप्ता ने कड़ी कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कहा दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

Minister Banna Gupta
Minister Banna Gupta
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 1:10 PM IST

रांची: मांडर विधानसभा चुनाव को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के आने के दौरान रांची एयरपोर्ट पर लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे का मामला (Pakistan Zindabad slogan in Ranchi) तूल पकड़ता जा रहा है. विपक्ष में बैठी भाजपा जहां इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार पर आरोप लगा रही है और नारा लगाने वाले आरोपी के गिरफ्तारी की मांग कर रही है. वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार ने भी यह स्पष्ट कर दिया कि यह देश विरोधी नारा लगाने वाले को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के मामले में FIR दर्ज, रांची एयरपोर्ट पर हुई थी नारेबाजी

मंत्री बन्ना गुप्ता का बयान: मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक भारतवासी मां भारती के लिए जीता है और मां भारती के लिए मरता है. मां भारती का सम्मान भारतवासी के लिए सर्वोपरि है. उन्होंने कहा भारत देश में रहकर यदि कोई पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाता है तो यह निश्चित रूप से गलत है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि जिस प्रकार से असदुद्दीन ओवैसी के स्वागत में आए उनके प्रशंसकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए हैं. यह सिर्फ ओवैसी ही नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक के लिए शर्म की बात है कि भारत में रहने वाला भारतीय वैसे देश का गुणगान कर रहा है जहां धोखा और फरेब है. कार्रवाई की बात को लेकर उन्होंने कहा कि जिसने भी पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया है उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, इसमें कोई इफ-बट (If-But) नहीं है.

बन्ना गुप्ता, मंत्री

क्या है पूरा मामला: दरअसल, बीते रविवार को मांडर विधानसभा उपचुनाव में जनसभा को संबोधित करने आए एआईएमआईएम के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी रांची पहुंचे थे, जहां एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने सैकड़ों की संख्या में प्रशंसक भी मौजूद थे. उसी प्रशंसक में एक शख्स ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जिसको लेकर झारखंड के लोगों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है और यहां के राज नेता भी उसकी गिरफ्तारी की लगातार मांग कर रहे हैं. मालूम हो कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने की खबर सबसे पहले ईटीवी भारत ने चलाई थी और ईटीवी भारत पर चली खबर के आधार पर जिला प्रशासन के तरफ से आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

रांची: मांडर विधानसभा चुनाव को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के आने के दौरान रांची एयरपोर्ट पर लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे का मामला (Pakistan Zindabad slogan in Ranchi) तूल पकड़ता जा रहा है. विपक्ष में बैठी भाजपा जहां इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार पर आरोप लगा रही है और नारा लगाने वाले आरोपी के गिरफ्तारी की मांग कर रही है. वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार ने भी यह स्पष्ट कर दिया कि यह देश विरोधी नारा लगाने वाले को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के मामले में FIR दर्ज, रांची एयरपोर्ट पर हुई थी नारेबाजी

मंत्री बन्ना गुप्ता का बयान: मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक भारतवासी मां भारती के लिए जीता है और मां भारती के लिए मरता है. मां भारती का सम्मान भारतवासी के लिए सर्वोपरि है. उन्होंने कहा भारत देश में रहकर यदि कोई पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाता है तो यह निश्चित रूप से गलत है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि जिस प्रकार से असदुद्दीन ओवैसी के स्वागत में आए उनके प्रशंसकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए हैं. यह सिर्फ ओवैसी ही नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक के लिए शर्म की बात है कि भारत में रहने वाला भारतीय वैसे देश का गुणगान कर रहा है जहां धोखा और फरेब है. कार्रवाई की बात को लेकर उन्होंने कहा कि जिसने भी पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया है उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, इसमें कोई इफ-बट (If-But) नहीं है.

बन्ना गुप्ता, मंत्री

क्या है पूरा मामला: दरअसल, बीते रविवार को मांडर विधानसभा उपचुनाव में जनसभा को संबोधित करने आए एआईएमआईएम के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी रांची पहुंचे थे, जहां एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने सैकड़ों की संख्या में प्रशंसक भी मौजूद थे. उसी प्रशंसक में एक शख्स ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जिसको लेकर झारखंड के लोगों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है और यहां के राज नेता भी उसकी गिरफ्तारी की लगातार मांग कर रहे हैं. मालूम हो कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने की खबर सबसे पहले ईटीवी भारत ने चलाई थी और ईटीवी भारत पर चली खबर के आधार पर जिला प्रशासन के तरफ से आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.