ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम का झारखंड के मंत्री ने किया बहिष्कार, कहा- बर्दाश्त नहीं सीएम हेमंत सोरेन का अपमान - Khunti News

खूंटी में केंद्र सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम का झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बहिष्कार किया है. मंत्री बन्ना गुप्ता खूंटी पहुंचे लेकिन, सीएम हेमंत सोरेन की तस्वीर नहीं होने से नाराज मंत्री कार्यक्रम से लौट गए. मंत्री ने केंद्र और जिला प्रशासन पर सीएम हेमंत का अपमान करने का आरोप लगाया है.

Central Government program in Khunti
Central Government program in Khunti
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 2:35 PM IST

खूंटी: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र सरकार के द्वारा आयोजित मेगा हेल्थ कैंप का वहिष्कार किया है. जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को निमंत्रण दिया था लेकिन, जैसे ही स्वास्थ्य मंत्री खूंटी पहुंचे तो शहर व कार्यक्रम स्थल में लगी पोस्टर देखकर भड़क गए और खूंटी से वापस लौट गए. रांची लौटने से पहले मंत्री बन्ना गुप्ता ने खूंटी परिसदन भवन में कहा कि केंद्र सरकार और जिला प्रशासन द्वारा सोची समझी साजिश के तहत राज्य सरकार का अपमान किया जा रहा है.

मंत्री बन्ना को सीएम का अपमान बर्दाश्त नहीं: मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का अपमान किया है वो बर्दाश्त के लायक नहीं है. मुख्यमंत्री को शिष्टाचार के तौर पर भी आमंत्रित करना चाहिए था, आना नहीं आना उनकी मर्जी थी और न ही मंच पर उनकी तस्वीर है और न ही उनका नाम है. राज्य में जो सरकार होती है वो एक दूसरे से संयुक्त रूप से काम करती है. उन्होंने कहा मैं इस मेगा कैंप का विरोधी नहीं हूं, ये कैंप का होना अच्छा है, लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री की एक तस्वीर न होना बड़ी बात है. ये राज्यहित में भी नहीं है और जनहित में भी नहीं है और इस मेगा कैंप के लिए झारखंड सरकार ने पूरी संसाधन को इस काम में लगा दिया है. सब तरफ के डॉक्टर को हमने भेजा है. केंद्र सरकार की एजेंसियों के साथ तालमेल से तैयारियां की लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री का अपमान किया जा रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

पहले पता होता तो नहीं आते मंत्री बन्ना गुप्ता: उन्होंने कहा कि इतनी घटिया राजनीति करनी है, तो हम जैसे लोग ऐसे कार्यक्रमों में भाग नहीं ले सकते. परिसदन में कार्यक्रम स्थल पर सीएम की तस्वीर नहीं देख भड़के मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं थी. अगर पहले बता दिया जाता तो मैं कभी इस कार्यक्रम में जमशेदपुर से खूंटी नहीं आता. केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए मंत्री बन्ना ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री को नजरअंदाज करके उनका अपमान करके राज्य की व्यवस्थाओं को मजबूती से लागू नहीं कर सकते.


केंद्र की ओर से मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन: बताते चलें कि जिला के बिरसा कॉलेज स्टेडियम में केंद्र सरकार की पहल पर मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया है, जहां देश भर से 400 डॉक्टर पहुंचे हैं और 60 हजार मरीजों की जांच हो रही है. इस मेगा हेल्थ कैम्प में राज्य के राज्यपाल रमेश बैश और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पद्मभूषण से सम्मानित कड़िया मुंडा मुख्य रूप से शामिल हैं, जबकि जिले के खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, तोरपा विधायक कोचे मुंडा भी शामिल है. इस कार्यक्रम में भाजपा से जुड़े लगभग सभी प्रतिनिधियों की तस्वीर व नाम है लेकिन, कांग्रेस झामुमो का न ही नाम है और न ही तस्वीर. यही नहीं झामुमो के तमाड़ विधायक का नाम तक नहीं है.

खूंटी: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र सरकार के द्वारा आयोजित मेगा हेल्थ कैंप का वहिष्कार किया है. जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को निमंत्रण दिया था लेकिन, जैसे ही स्वास्थ्य मंत्री खूंटी पहुंचे तो शहर व कार्यक्रम स्थल में लगी पोस्टर देखकर भड़क गए और खूंटी से वापस लौट गए. रांची लौटने से पहले मंत्री बन्ना गुप्ता ने खूंटी परिसदन भवन में कहा कि केंद्र सरकार और जिला प्रशासन द्वारा सोची समझी साजिश के तहत राज्य सरकार का अपमान किया जा रहा है.

मंत्री बन्ना को सीएम का अपमान बर्दाश्त नहीं: मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का अपमान किया है वो बर्दाश्त के लायक नहीं है. मुख्यमंत्री को शिष्टाचार के तौर पर भी आमंत्रित करना चाहिए था, आना नहीं आना उनकी मर्जी थी और न ही मंच पर उनकी तस्वीर है और न ही उनका नाम है. राज्य में जो सरकार होती है वो एक दूसरे से संयुक्त रूप से काम करती है. उन्होंने कहा मैं इस मेगा कैंप का विरोधी नहीं हूं, ये कैंप का होना अच्छा है, लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री की एक तस्वीर न होना बड़ी बात है. ये राज्यहित में भी नहीं है और जनहित में भी नहीं है और इस मेगा कैंप के लिए झारखंड सरकार ने पूरी संसाधन को इस काम में लगा दिया है. सब तरफ के डॉक्टर को हमने भेजा है. केंद्र सरकार की एजेंसियों के साथ तालमेल से तैयारियां की लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री का अपमान किया जा रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

पहले पता होता तो नहीं आते मंत्री बन्ना गुप्ता: उन्होंने कहा कि इतनी घटिया राजनीति करनी है, तो हम जैसे लोग ऐसे कार्यक्रमों में भाग नहीं ले सकते. परिसदन में कार्यक्रम स्थल पर सीएम की तस्वीर नहीं देख भड़के मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं थी. अगर पहले बता दिया जाता तो मैं कभी इस कार्यक्रम में जमशेदपुर से खूंटी नहीं आता. केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए मंत्री बन्ना ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री को नजरअंदाज करके उनका अपमान करके राज्य की व्यवस्थाओं को मजबूती से लागू नहीं कर सकते.


केंद्र की ओर से मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन: बताते चलें कि जिला के बिरसा कॉलेज स्टेडियम में केंद्र सरकार की पहल पर मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया है, जहां देश भर से 400 डॉक्टर पहुंचे हैं और 60 हजार मरीजों की जांच हो रही है. इस मेगा हेल्थ कैम्प में राज्य के राज्यपाल रमेश बैश और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पद्मभूषण से सम्मानित कड़िया मुंडा मुख्य रूप से शामिल हैं, जबकि जिले के खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, तोरपा विधायक कोचे मुंडा भी शामिल है. इस कार्यक्रम में भाजपा से जुड़े लगभग सभी प्रतिनिधियों की तस्वीर व नाम है लेकिन, कांग्रेस झामुमो का न ही नाम है और न ही तस्वीर. यही नहीं झामुमो के तमाड़ विधायक का नाम तक नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.