ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोरोना को दी मात, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी हुए स्वस्थ

झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी कोरोना के चपेट में आ गए थे, लेकिन अब दोनों ने कोरोना को मात दे दी है. 18 अगस्त को कैबिनेट की बैठक के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया था

Health Minister Banna Gupta recovers from Corona
मंत्री कोरोना से हुए स्वस्थ
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 5:12 PM IST

Updated : Sep 1, 2020, 9:48 PM IST

रांची: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 18 अगस्त को कैबिनेट की बैठक के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया था, हालांकि अगले कुछ दिनों तक स्वास्थ्य मंत्री अब होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे.

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी कोरोना को हरा चुके हैं. 22 अगस्त को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, हालांकि किसी तरह का लक्षण नहीं होने के कारण उन्हें घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया था. इससे पहले पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर कोरोना से संक्रमित हुए थे. तीन बार जांच के बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और समाज के प्रति जिम्मेदारी का परिचय दिखाते हुए प्लाज्मा डोनेट भी कर चुके हैं. एक के बाद एक तीन मंत्रियों के संक्रमित होने के बाद झारखंड में भय का माहौल बन गया था.

इसे भी पढे़ं:- कोरोना संकट के बीच जेईई मुख्य परीक्षा, परीक्षार्थियों में दिखा उत्साह

झारखंड में बेशक कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन मरीजों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी बढ़ रही है. इसी के मद्देनजर झारखंड में अनलॉक-4 के तहत अंतर जिला बस सेवा शुरू कर दी गई है. मॉल और होटल भी खुल चुके हैं. हालांकि ज्यादातर लोग ऐसी जगहों पर जाने से बच रहे हैं. अब धीरे-धीरे लोग यह समझने लगे हैं कि अपनी सुरक्षा खुद करते हुए आगे बढ़ना ही एकमात्र उपाय है.

रांची: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 18 अगस्त को कैबिनेट की बैठक के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया था, हालांकि अगले कुछ दिनों तक स्वास्थ्य मंत्री अब होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे.

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी कोरोना को हरा चुके हैं. 22 अगस्त को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, हालांकि किसी तरह का लक्षण नहीं होने के कारण उन्हें घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया था. इससे पहले पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर कोरोना से संक्रमित हुए थे. तीन बार जांच के बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और समाज के प्रति जिम्मेदारी का परिचय दिखाते हुए प्लाज्मा डोनेट भी कर चुके हैं. एक के बाद एक तीन मंत्रियों के संक्रमित होने के बाद झारखंड में भय का माहौल बन गया था.

इसे भी पढे़ं:- कोरोना संकट के बीच जेईई मुख्य परीक्षा, परीक्षार्थियों में दिखा उत्साह

झारखंड में बेशक कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन मरीजों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी बढ़ रही है. इसी के मद्देनजर झारखंड में अनलॉक-4 के तहत अंतर जिला बस सेवा शुरू कर दी गई है. मॉल और होटल भी खुल चुके हैं. हालांकि ज्यादातर लोग ऐसी जगहों पर जाने से बच रहे हैं. अब धीरे-धीरे लोग यह समझने लगे हैं कि अपनी सुरक्षा खुद करते हुए आगे बढ़ना ही एकमात्र उपाय है.

Last Updated : Sep 1, 2020, 9:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.