रांची: रांची के दरभंगा हाउस में मंगलवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया. यह मेला केंद्र सरकार की ओर से आयोजित किया गया था. जहां देश भर में 70126 पदों पर नियुक्ति की गई. देशभर में कुल 12 विभागों में यह नियुक्तियां की गई हैं. जिसमें बैंकिंग सेक्टर में अधिकतम नियुक्ति की गई. वहीं राजधानी रांची के दरभंगा हाउस में नियुक्ति पत्र बांटने के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सहित रांची विधायक सीपी सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, कांके विधायक समरी लाल सहित कई अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन किया युवाओं को संबोधितः वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस रोजगार मेला में शामिल हुए और नवनियुक्त युवाओं को संबोधित किया. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनियुक्त युवाओं को बधाई दी. इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी का अमृत काल अभी शुरू ही हुआ है और आपके सामने अगले 25 साल तक भारत को विकसित बनाने का समय है. अभी के समय में हम एक दशक पहले की तुलना में ज्यादा स्थिर, मजबूत और सबल स्थिति में हैं.
नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं में दिखा उत्साहः वहीं नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं में गजब की खुशी नजर आई. युवाओं ने कहा कि आगे चलकर वो देश की सेवा करना चाहते हैं और इसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया करते हैं. क्योंकि उनकी प्रेरणा से ही युवाओं में देश सेवा का जज्बा जगा है. वहीं मंच पर मौजूद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी युवाओं को बधाई दी और इस तरह का मेला आगे भी आयोजित करने की बात कही.