ETV Bharat / state

जिन वादों की वजह से सत्ता में आए उन सभी वादों को किया जाएगा पूरा: आलमगीर आलम - रांची की बड़ी खबरें

झारखंड में गठबंधन की सरकार ने राज्य की जनता को जिन वादों को पूरा करने का भरोसा दिला कर वोट हासिल किया. उनको पूरा करने में अभी तक सफलता नहीं मिली है. इसे लेकर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने अपना बयान दिया है.

Minister Alamgir Alam gave views on government promises in jharkhand
कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 3:09 PM IST

Updated : Nov 24, 2020, 3:21 PM IST

रांची: गठबंधन की सरकार ने राज्य की जनता को जिन वादों को पूरा करने का भरोसा दिला कर वोट हासिल किया. उनको पूरा करने की दिशा में सरकार गठन के 10 महीने बीतने के बाद भी सफलता नहीं मिल पाई है. हालांकि, कोरोना संक्रमण की गति धीमी होने के साथ ही सत्ताधारी दल कांग्रेस ने कहा है कि किए गए वादों को पूरा करने में देरी जरूर हो रही है, लेकिन उसके लिए लगातार काम किए जा रहे हैं.

कांग्रेस नेताओं का बयान

सरकार सभी वादों को करेगी पूरा

सत्ता में शामिल कांग्रेस पार्टी के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि कोरोना संक्रमण काल की वजह से किए गए वादों को पूरा करने में देरी जरूर हो रही है, लेकिन जिन वादों को लेकर सत्ता में आए हैं. चाहे वह किसानों का मुद्दा हो, बेरोजगारों का मुद्दा हो, सड़क, बिजली और पानी का मुद्दा हो सारे वादों को पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनके ग्रामीण विकास विभाग की ओर से वर्तमान में पीएमजीएसवाई की योजना चल रही है और जल्द ही विशेष प्रमंडल की भी काम शुरू किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

वहीं, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश गुप्ता उर्फ छोटू का कहना है कि जिन-जिन वादों को पार्टी की ओर से जनता के बीच रखा गया है उसे पूरा करने के लिए कवायद तेज कर दी गई है. उन्होंने कहा कि इसी का नतीजा है कि सरना धर्म कोड को विधानसभा में पास कर केंद्र सरकार को भेजा गया है, साथ ही आने वाले समय में उन सभी वादों को पूरा करने का काम किया जाएगा.

रांची: गठबंधन की सरकार ने राज्य की जनता को जिन वादों को पूरा करने का भरोसा दिला कर वोट हासिल किया. उनको पूरा करने की दिशा में सरकार गठन के 10 महीने बीतने के बाद भी सफलता नहीं मिल पाई है. हालांकि, कोरोना संक्रमण की गति धीमी होने के साथ ही सत्ताधारी दल कांग्रेस ने कहा है कि किए गए वादों को पूरा करने में देरी जरूर हो रही है, लेकिन उसके लिए लगातार काम किए जा रहे हैं.

कांग्रेस नेताओं का बयान

सरकार सभी वादों को करेगी पूरा

सत्ता में शामिल कांग्रेस पार्टी के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि कोरोना संक्रमण काल की वजह से किए गए वादों को पूरा करने में देरी जरूर हो रही है, लेकिन जिन वादों को लेकर सत्ता में आए हैं. चाहे वह किसानों का मुद्दा हो, बेरोजगारों का मुद्दा हो, सड़क, बिजली और पानी का मुद्दा हो सारे वादों को पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनके ग्रामीण विकास विभाग की ओर से वर्तमान में पीएमजीएसवाई की योजना चल रही है और जल्द ही विशेष प्रमंडल की भी काम शुरू किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

वहीं, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश गुप्ता उर्फ छोटू का कहना है कि जिन-जिन वादों को पार्टी की ओर से जनता के बीच रखा गया है उसे पूरा करने के लिए कवायद तेज कर दी गई है. उन्होंने कहा कि इसी का नतीजा है कि सरना धर्म कोड को विधानसभा में पास कर केंद्र सरकार को भेजा गया है, साथ ही आने वाले समय में उन सभी वादों को पूरा करने का काम किया जाएगा.

Last Updated : Nov 24, 2020, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.