रांचीः राजधानी के सदर इलाके में इन दिनों चोरों ने अपना आतंक फैलाया हुआ है. पिछले15 दिनों में इस इलाके में करीब 2 दर्जन चोरी की वारदातें हो चुकी है. रविवार रात सदर थाना क्षेत्र के इलाही बक्श कॉलोनी निवासी अफरोज खान के घर से चोरों ने नगद, जेवरात और कई कीमती सामानों की चोरी कर ली.
![Millions of goods stolen in sadar area in ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2660216_chor.jpg)
अफरोज खान ने बताया कि उनका पूरा परिवार एक रिश्तेदार की रिसेप्शन पार्टी में गए हुए थे. घर लौटते समय चोर घर में चोरी की वारदात को अंजाम ही दे रहे थे. जिसके बाद सभी चोर पीछे के दरवाजे से फरार हो गए. चोरों ने कई सामान हड़बड़ी में घर में ही छोड़ दिए. जिसमें कीमती टीवी सहित कई सामान शामिल थे. घर से लगभग 2 लाख के गहने सहित कई कीमती सामान गायब है.
ये भी पढ़ें-शक्ति एप के फीडबैक से होगा कांग्रेस प्रत्याशियों का चयन, जमीनी कार्यकर्ताओं के सुझाव को मिलेगी तरजीह
चोरी की सूचना पर सदर थाने की टीम घटनास्थल पर पहुंची. फिलहाल चोरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है.