ETV Bharat / state

झारखंड में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - Meteorological Department

झारखंड वासियों को इन दिनों गर्मी से राहत मिल रही है. 2 दिनों से के कई जिलों में बारिश हुई है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. झारखंड में अगले कई दिनों तक मौसम खुशनुमा बने रहने की संभावना है.

RANCHI NEWS
मौसम विभाग
author img

By

Published : May 1, 2021, 8:50 PM IST

रांची: झारखंड में 2 दिनों से कई जिलों में बारिश हो रही है, जिससे मौसम बेहद सुहावना हो गया है. मौसम विभाग ने अब अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. जिसका असर 2 मई से राज्य के अधिकांश जिलों में देखने को मिलेगा.

मौैसम वैज्ञानिक जानकारी देते हुए

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में कुछ स्थानों पर हाल के मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. सबसे अधिक वर्षा 34.0mm जमशेदपुर में दर्ज की गई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस डालटेनगंज में रिकॉर्ड किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस बोकारो में रिकॉर्ड किया गया.

ये भी पढ़े- झारखंड में 1 मई से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान पर क्यों लगा ग्रहण? पढ़ें पूरी खबर

5 मई तक गर्मी से मिलेगी राहत

रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 1 मई 5 मई तक राज्य वासियों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है, और मौसम खुशनुमा हो सकता है. अभी राजस्थान और बिहार में साइक्लोनिकल डिप्रेशन बन रहा है. जिसका का असर झारखंड में देखने को मिल सकता है. जिसमें 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी, और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. यह सिलसिला 5 मई तक जारी रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार आज रांची में 37.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. जमशेदपुर में 36.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. वहीं डालटेनगंज की बात करें तो 41.1डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.

रांची: झारखंड में 2 दिनों से कई जिलों में बारिश हो रही है, जिससे मौसम बेहद सुहावना हो गया है. मौसम विभाग ने अब अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. जिसका असर 2 मई से राज्य के अधिकांश जिलों में देखने को मिलेगा.

मौैसम वैज्ञानिक जानकारी देते हुए

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में कुछ स्थानों पर हाल के मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. सबसे अधिक वर्षा 34.0mm जमशेदपुर में दर्ज की गई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस डालटेनगंज में रिकॉर्ड किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस बोकारो में रिकॉर्ड किया गया.

ये भी पढ़े- झारखंड में 1 मई से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान पर क्यों लगा ग्रहण? पढ़ें पूरी खबर

5 मई तक गर्मी से मिलेगी राहत

रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 1 मई 5 मई तक राज्य वासियों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है, और मौसम खुशनुमा हो सकता है. अभी राजस्थान और बिहार में साइक्लोनिकल डिप्रेशन बन रहा है. जिसका का असर झारखंड में देखने को मिल सकता है. जिसमें 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी, और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. यह सिलसिला 5 मई तक जारी रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार आज रांची में 37.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. जमशेदपुर में 36.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. वहीं डालटेनगंज की बात करें तो 41.1डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.