ETV Bharat / state

Meri Mati Mera Desh: रांची के चिल्ड्रेन पार्क से हुई कार्यक्रम की शुरुआत, शहीदों की याद में किया गया पौधारोपण - झारखंड न्यूज

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की शुरुआत राजधानी रांची के चिल्ड्रन पार्क से हुई. चिल्ड्रेन पार्क में शहीदों को याद करते हुए उनके परिजनों को सम्मानित किया गया. साथ ही उनकी याद में पार्क में पौधारोपण किया गया.

Meri Mati Mera Desh program started from Children Park in Ranchi
कोलार्ज इमेज
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 5:12 PM IST

Updated : Aug 18, 2023, 5:30 PM IST

देखें पूरी खबर

रांची: आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की शुरुआत रांची में की गई. इस कार्यक्रम में रांची के वीर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें- Meri Maati Mera Desh: धनबाद में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन, शहीदों को किया नमन

मेरा माटी मेरा देश अभियान को सफल बनाने के लिए नगर निगम की तरफ से मोरहाबादी स्थित चिल्ड्रन पार्क में शहीदों की याद में पौधारोपण किया गया. इसके बाद शहीदों के परिजनों को सम्मानित करते हुए उन्हें भविष्य में मदद करने का आश्वासन भी दिया गया. इस कार्यक्रम में पहुंचीं शहीद राजेश कुमार की पत्नी ने बताया कि नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान वर्ष 2021 में उनके पति शहीद हो गए. जब वो शहीद हुए थे तो सरकार और राज्य के लोगों के द्वारा उन्हें सम्मान दिया गया था लेकिन धीरे-धीरे उनकी शहादत को लोग भूलने लगे.

अब भारत सरकार के इस कार्यक्रम के माध्यम से एक बार फिर उनके पति को झारखंड से लेकर दिल्ली तक याद किया जाएगा. उन्होंने बताया कि उनका पैतृक घर मुंगेर है और बिहार के मुंगेर से मिट्टी लाकर भारत सरकार को भेजा जा रहा है, जो निश्चित रूप से उन्हें गर्व महसूस कराता है. वहीं कार्यक्रम में पहुंचे सेवानिवृत्ति सैनिकों ने कहा कि भारत सरकार के यह कार्यक्रम निश्चित रूप से देश के लिए काम कर रहे सैनिकों के मनोबल को बढ़ाता है.

नगर निगम के पदाधिकारी डॉ. किरण कुमारी ने कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम किया जा रहा है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के तहत चिल्ड्रन पार्क के अंदर अमृत वाटिका का निर्माण भी किया जा रहा है. जहां शहीदों के परिजनों के द्वारा सैकड़ों पौधे लगाए गए हैं. इसी के साथ अमृत कलश में वीरों के मिट्टी को दिल्ली भेजा जा रहा है. जहां सभी राज्यों से मिट्टी को मिलाकर दिल्ली में विशाल स्मारक बनाया जाएगा. नगर निगम पदाधिकारी डॉ. किरण कुमारी ने बताया कि निगम की तरफ से यह कार्यक्रम 30 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा.

स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ को अनोखे तरीके से मानने के लिया इस अभियान की शुरुआत की गयी है. जिसके अंतर्गत देश भर से करीब 7500 अमृत कलश में मिट्टी भर के दिल्ली ले जाया जाएगा. राज्य भर से जमा किए गए मिट्टी से वीर शहीदों की याद में देश की राजधानी दिल्ली में अमृत वाटिका बनाई जाएगी. मालूम हो कि पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 103वें संस्करण में मेरी माटी मेरे देश कार्यक्रम की घोषणा की गई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि देश के लिए शहीद होने वाले वीर नायकों को यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

देखें पूरी खबर

रांची: आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की शुरुआत रांची में की गई. इस कार्यक्रम में रांची के वीर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें- Meri Maati Mera Desh: धनबाद में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन, शहीदों को किया नमन

मेरा माटी मेरा देश अभियान को सफल बनाने के लिए नगर निगम की तरफ से मोरहाबादी स्थित चिल्ड्रन पार्क में शहीदों की याद में पौधारोपण किया गया. इसके बाद शहीदों के परिजनों को सम्मानित करते हुए उन्हें भविष्य में मदद करने का आश्वासन भी दिया गया. इस कार्यक्रम में पहुंचीं शहीद राजेश कुमार की पत्नी ने बताया कि नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान वर्ष 2021 में उनके पति शहीद हो गए. जब वो शहीद हुए थे तो सरकार और राज्य के लोगों के द्वारा उन्हें सम्मान दिया गया था लेकिन धीरे-धीरे उनकी शहादत को लोग भूलने लगे.

अब भारत सरकार के इस कार्यक्रम के माध्यम से एक बार फिर उनके पति को झारखंड से लेकर दिल्ली तक याद किया जाएगा. उन्होंने बताया कि उनका पैतृक घर मुंगेर है और बिहार के मुंगेर से मिट्टी लाकर भारत सरकार को भेजा जा रहा है, जो निश्चित रूप से उन्हें गर्व महसूस कराता है. वहीं कार्यक्रम में पहुंचे सेवानिवृत्ति सैनिकों ने कहा कि भारत सरकार के यह कार्यक्रम निश्चित रूप से देश के लिए काम कर रहे सैनिकों के मनोबल को बढ़ाता है.

नगर निगम के पदाधिकारी डॉ. किरण कुमारी ने कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम किया जा रहा है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के तहत चिल्ड्रन पार्क के अंदर अमृत वाटिका का निर्माण भी किया जा रहा है. जहां शहीदों के परिजनों के द्वारा सैकड़ों पौधे लगाए गए हैं. इसी के साथ अमृत कलश में वीरों के मिट्टी को दिल्ली भेजा जा रहा है. जहां सभी राज्यों से मिट्टी को मिलाकर दिल्ली में विशाल स्मारक बनाया जाएगा. नगर निगम पदाधिकारी डॉ. किरण कुमारी ने बताया कि निगम की तरफ से यह कार्यक्रम 30 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा.

स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ को अनोखे तरीके से मानने के लिया इस अभियान की शुरुआत की गयी है. जिसके अंतर्गत देश भर से करीब 7500 अमृत कलश में मिट्टी भर के दिल्ली ले जाया जाएगा. राज्य भर से जमा किए गए मिट्टी से वीर शहीदों की याद में देश की राजधानी दिल्ली में अमृत वाटिका बनाई जाएगी. मालूम हो कि पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 103वें संस्करण में मेरी माटी मेरे देश कार्यक्रम की घोषणा की गई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि देश के लिए शहीद होने वाले वीर नायकों को यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

Last Updated : Aug 18, 2023, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.