ETV Bharat / state

रांची: अंजुमन के सदस्यों ने कॉन्फ्रेंस कर गांव की समस्या पर की समीक्षा, सरकार से समाधान की मांग - Sanitization in Ranchi

रांची जिला के बेड़ो प्रखंड के कोरोना रेड जोन करांजी गांव में अंजुमन के सदस्यों ने रविवार को मोबाइल कॉन्फ्रेंस कर गांव की समस्या पर समीक्षा की. इस दौरान सदस्यों ने कई समस्याएं रखीं.

Conference reviewing the problem of the village
कॉन्फ्रेंस कर गांव के समस्या पर की समीक्षा
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 5:57 PM IST

Updated : May 24, 2020, 3:22 PM IST

बेड़ो, रांची: जिला के बेड़ो प्रखंड के कोरोना रेड जोन करांजी गांव में अंजुमन के सदस्यों ने रविवार को मोबाइल कॉन्फ्रेंस कर गांव की समस्या पर समीक्षा की. जिस दौरान सदस्यों ने कई समस्याएं रखीं.

विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी

समस्या की जानकारी मिलते ही अंजुमन ने विज्ञप्ति जारी कर पत्रकारो को जानकारी दी कि रेड जोन में लोग घरों में सील हैं. हम गांव वालों की जरूरत के सामान खत्म हैं, कुछ लोगों को जीवन रक्षक दवा नहीं मिल पा रही है. बैंकों से पैसे नहीं निकल पा रहे हैं, कई लोगों के घरों में आनाज खत्म हो गये हैं, वही पालतू जानवरों का भी चारा खत्म हो गया है, प्रशासन की मदद लोगों तक नहीं पहुंच रही है, प्रशासन के हेल्पलाइन नंबर से कोई खास फायदा नहीं हुआ. वहीं सामान की सप्लाई नहीं होने के कारण वॉलेटियर लोगों तक सामान नहीं पहुंचा पा रहे हैं, ऐसे में अंजुमन को डर है कि लोग अपनी जरूरत को पूरी करने के लिए घरों से न निकल जाये. जिससे संक्रमण बढ़ने का डर है.

जारी विज्ञप्ती
जारी विज्ञप्ती

इसे भी पढे़ं:- दुमका: पुलिस बल ने किया फ्लैग मार्च, लॉकडाउन का पालन करने की अपील

मूलभूत सुविधाएं कराएं उपलब्ध

बातचीत के दौरान अंजुमन ने सरकार से मांग रखी, कि हमारी मूलभूत आवश्यक्ता जिसमें मेडिकल सुविधा, दवा की सुविधा, बैंक से पैसा निकालने की सुविधा, अवश्यक खाद्य सामग्री और जानवरों के चारा सहित अन्य सुविधा के लिए स्थायी व्यवस्था करायी जाये. साथ ही सरकार करांजी कोरोना रेड जोन के अंतर्गत सभी परिवारों को खाद्य सामग्री सहित अन्य जरूरी सामन मुफ्त व्यवस्था कराये. ताकि करांजी गांव के लोग भुखमरी या खुदकशी के शिकार न हों.

बेड़ो, रांची: जिला के बेड़ो प्रखंड के कोरोना रेड जोन करांजी गांव में अंजुमन के सदस्यों ने रविवार को मोबाइल कॉन्फ्रेंस कर गांव की समस्या पर समीक्षा की. जिस दौरान सदस्यों ने कई समस्याएं रखीं.

विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी

समस्या की जानकारी मिलते ही अंजुमन ने विज्ञप्ति जारी कर पत्रकारो को जानकारी दी कि रेड जोन में लोग घरों में सील हैं. हम गांव वालों की जरूरत के सामान खत्म हैं, कुछ लोगों को जीवन रक्षक दवा नहीं मिल पा रही है. बैंकों से पैसे नहीं निकल पा रहे हैं, कई लोगों के घरों में आनाज खत्म हो गये हैं, वही पालतू जानवरों का भी चारा खत्म हो गया है, प्रशासन की मदद लोगों तक नहीं पहुंच रही है, प्रशासन के हेल्पलाइन नंबर से कोई खास फायदा नहीं हुआ. वहीं सामान की सप्लाई नहीं होने के कारण वॉलेटियर लोगों तक सामान नहीं पहुंचा पा रहे हैं, ऐसे में अंजुमन को डर है कि लोग अपनी जरूरत को पूरी करने के लिए घरों से न निकल जाये. जिससे संक्रमण बढ़ने का डर है.

जारी विज्ञप्ती
जारी विज्ञप्ती

इसे भी पढे़ं:- दुमका: पुलिस बल ने किया फ्लैग मार्च, लॉकडाउन का पालन करने की अपील

मूलभूत सुविधाएं कराएं उपलब्ध

बातचीत के दौरान अंजुमन ने सरकार से मांग रखी, कि हमारी मूलभूत आवश्यक्ता जिसमें मेडिकल सुविधा, दवा की सुविधा, बैंक से पैसा निकालने की सुविधा, अवश्यक खाद्य सामग्री और जानवरों के चारा सहित अन्य सुविधा के लिए स्थायी व्यवस्था करायी जाये. साथ ही सरकार करांजी कोरोना रेड जोन के अंतर्गत सभी परिवारों को खाद्य सामग्री सहित अन्य जरूरी सामन मुफ्त व्यवस्था कराये. ताकि करांजी गांव के लोग भुखमरी या खुदकशी के शिकार न हों.

Last Updated : May 24, 2020, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.