ETV Bharat / state

बिसरा दिए गए संविधान सभा के सदस्य रह चुके झारखंड के अंबेडकर बोनिफास लकड़ा, परिजनों ने की उचित सम्मान देने की मांग

14 अप्रैल को पूरा देश संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मना रहा है. झारखंड में भी संविधान निर्माता को याद किया जा रहा है. लेकिन इन सबके बीच झारखंड के भीमराव अंबेडकर कहे जाने वाले बोनिफास लकड़ा गुमनामी के अंधेरे में खो गए हैं. ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट से जानिए, कौन हैं दिवंगत बोनिफास लकड़ा और क्या मांग कर रहे हैं परिजन.

member-of-constituent-assembly-late-bonifas-lakra-of-lohardaga-in-oblivion
बोनिफस लकड़ा
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 4:16 PM IST

Updated : Apr 14, 2022, 5:07 PM IST

रांची: बोनिफास लकड़ा, जिन्हें झारखंड के अंबेडकर के नाम से भी जाना जाता है. 4 मार्च 1898 को झारखंड के लोहरदगा जिला में जन्मे बोनिफास लकड़ा संविधान निर्माण समिति के सदस्य रह चुके हैं. लेकिन अफसोस की बात यह है कि संविधान सभा के सदस्य रह चुके बोनिफास लकड़ा को आज लोग नहीं पहचान रहे हैं. अब उनकी यादें सिर्फ यादें बनकर ही रह गयी हैं. परिजन मानते हैं कि उनके किए कार्यों को बिसरा दिया गया.

इसे भी पढ़ें- Republic Day Special: संविधान सभा में पलामू की दो विभूति थीं शामिल, बहस में आदिम जनजाति पर यदु बाबू के सुझाव बने PESA Act के आधार


दिवंगत बोनिफास लकड़ा के बेटे अजय लकड़ा बताते हैं कि जब वो छोटे थे तो अपने पिता की कार्यशैली को देखकर काफी प्रभावित होते थे. उन्होंने बताया कि वर्ष 1930 से उनके पिता एकीकृत बिहार में वकालत का काम करते थे. उनकी वकालत से लोग काफी प्रभावित हो जाते थे और इसी को देखते हुए वर्ष 1937 में भारत में हुए चुनाव में वह रांची एसेंबली से मेंबर ऑफ एसेंबली बने. वकालत के दौरान भी वो लोगों की मदद करते थे और उनके इसी व्यवहार को देखते हुए उन्हें 1946 में संविधान निर्माण समिति के सदस्य रुप में चुना गया.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

बोनिफास लकड़ा के परिजनों ने बताया कि लोहरदगा के बाद वह रांची पहुंचे और रांची से ही उन्होंने अपने राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन का शुरुआत की. जिसको लेकर सिर्फ झारखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोगों ने उनके कार्य की सराहना की. बोनिफास लकड़ा के बड़े बेटे अजय लकड़ा ने बताया कि वर्ष 1990 से पहले उनके परिवार को भी पता नहीं था कि संविधान निर्माण में उनके पिता का अहम योगदान रहा है. लेकिन एक परिचित के माध्यम से 1990 के बाद उनके परिवार ही पता चला कि संविधान निर्माण में उनके पिता का अहम योगदान रहा है.

पुत्र अजय लकड़ा ने कहा कि जयपाल सिंह मुंडा के साथ उनके पिता ने काम किया और संविधान निर्माण में सहयोग दिया, जिसका वर्णन फ्रेमिंग ऑफ इंडियास कांस्टिट्यूशन (FRAMING OF INDIA'S CONSTITUION) किताब में भी किया गया है. यह किताब भारत सरकार के द्वारा 1962 में प्रकाशित की गई थी, जिसमें बोनिफास लकड़ा के योगदान को भी बताया गया है. उन्होंने बताया कि दुर्भाग्यपूर्ण यह किताब उन्हें कई वर्षों तक नहीं मिल पाया, जिस वजह से उन्हें भी उनके पिता के पूरे योगदान के बारे में जानकारी नहीं थी. लेकिन जैसे ही इस किताब के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली उन्होंने अपने पिता के योगदान के बारे में समाज को बताना शुरू कर दिया.

member of Constituent Assembly Late Bonifas Lakda of Lohardaga in oblivion
दिवंगत बोनिफास लकड़ा की तस्वीर

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग के बाबू राम नारायण सिंह भी थे संविधान निर्माण समिति के सदस्य, जानें क्या थी भूमिका

वहीं बोनिफास लकड़ा की बड़ी बहू फ्रेडा लकड़ा बताती हैं कि वर्ष 1967 से वो इस परिवार से जुड़ी हुई हैं और करीब 10 वर्ष तक उन्हें बोनिफास लकड़ा के साथ रहने का मौका मिला. इस दौरान उन्हें जीवन में कई महत्वपूर्ण पहलुओं को सीखा और उनको अपने बच्चों के बीच सिखाने की कोशिश भी की. लेकिन वर्ष 1976 में बोनिफास लकड़ा का निधन हो गया, जिसके बाद कई लोग उन्हें भूल गए.

उन्होंने बताया कि समाज और राज्य के लिए उनके ससुर बोनिफास लकड़ा ने जो योगदान दिया है उस हिसाब से उनके वंशजों को सम्मान नहीं मिल पा रहा है और ना ही बोनिफास लकड़ा के योगदान के महत्व को सरकार समझ रही है. उन्होंने बताया कि आज की तारीख में आदिवासी समाज के पढ़े-लिखे लोग भी बोनिफास लकड़ा के नाम से अनजान हैं. जिसका दुख पूरे परिवार को होता है और उनके योगदान और उनकी कुर्बानी को लोग भूलते जा रहे हैं.

member of Constituent Assembly Late Bonifas Lakda of Lohardaga in oblivion
दिवंगत बोनिफास लकड़ा के परिजन

दिवंगत बोनिफास लकड़ा के परिवार ने मांग करते हुए कहा कि जिस प्रकार से अन्य आदिवासी नेताओं को सरकार सम्मानित करती है और उन्हें समय-समय पर याद करती है. उसी प्रकार संविधान निर्माण में अपना सहयोग दे चुके बोनिफास लकड़ा को भी याद करें और उन्हें सम्मान दें. वहीं बोनिफास लकड़ा को लेकर ईटीवी भारत ने मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव से बात की तो उन्होंने ईटीवी भारत को धन्यवाद देते हुए कहा कि बोनिफास लकड़ा जैसे महान व्यक्तित्व के लोगों को समाज के सामने लाने का काम किया है. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि आने वाले समय में वो बोनिफास लकड़ा के परिवार से मिलेंगे और समाज एवं राज्य में उनके योगदान को बताने का काम करेंगे.

रांची: बोनिफास लकड़ा, जिन्हें झारखंड के अंबेडकर के नाम से भी जाना जाता है. 4 मार्च 1898 को झारखंड के लोहरदगा जिला में जन्मे बोनिफास लकड़ा संविधान निर्माण समिति के सदस्य रह चुके हैं. लेकिन अफसोस की बात यह है कि संविधान सभा के सदस्य रह चुके बोनिफास लकड़ा को आज लोग नहीं पहचान रहे हैं. अब उनकी यादें सिर्फ यादें बनकर ही रह गयी हैं. परिजन मानते हैं कि उनके किए कार्यों को बिसरा दिया गया.

इसे भी पढ़ें- Republic Day Special: संविधान सभा में पलामू की दो विभूति थीं शामिल, बहस में आदिम जनजाति पर यदु बाबू के सुझाव बने PESA Act के आधार


दिवंगत बोनिफास लकड़ा के बेटे अजय लकड़ा बताते हैं कि जब वो छोटे थे तो अपने पिता की कार्यशैली को देखकर काफी प्रभावित होते थे. उन्होंने बताया कि वर्ष 1930 से उनके पिता एकीकृत बिहार में वकालत का काम करते थे. उनकी वकालत से लोग काफी प्रभावित हो जाते थे और इसी को देखते हुए वर्ष 1937 में भारत में हुए चुनाव में वह रांची एसेंबली से मेंबर ऑफ एसेंबली बने. वकालत के दौरान भी वो लोगों की मदद करते थे और उनके इसी व्यवहार को देखते हुए उन्हें 1946 में संविधान निर्माण समिति के सदस्य रुप में चुना गया.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

बोनिफास लकड़ा के परिजनों ने बताया कि लोहरदगा के बाद वह रांची पहुंचे और रांची से ही उन्होंने अपने राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन का शुरुआत की. जिसको लेकर सिर्फ झारखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोगों ने उनके कार्य की सराहना की. बोनिफास लकड़ा के बड़े बेटे अजय लकड़ा ने बताया कि वर्ष 1990 से पहले उनके परिवार को भी पता नहीं था कि संविधान निर्माण में उनके पिता का अहम योगदान रहा है. लेकिन एक परिचित के माध्यम से 1990 के बाद उनके परिवार ही पता चला कि संविधान निर्माण में उनके पिता का अहम योगदान रहा है.

पुत्र अजय लकड़ा ने कहा कि जयपाल सिंह मुंडा के साथ उनके पिता ने काम किया और संविधान निर्माण में सहयोग दिया, जिसका वर्णन फ्रेमिंग ऑफ इंडियास कांस्टिट्यूशन (FRAMING OF INDIA'S CONSTITUION) किताब में भी किया गया है. यह किताब भारत सरकार के द्वारा 1962 में प्रकाशित की गई थी, जिसमें बोनिफास लकड़ा के योगदान को भी बताया गया है. उन्होंने बताया कि दुर्भाग्यपूर्ण यह किताब उन्हें कई वर्षों तक नहीं मिल पाया, जिस वजह से उन्हें भी उनके पिता के पूरे योगदान के बारे में जानकारी नहीं थी. लेकिन जैसे ही इस किताब के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली उन्होंने अपने पिता के योगदान के बारे में समाज को बताना शुरू कर दिया.

member of Constituent Assembly Late Bonifas Lakda of Lohardaga in oblivion
दिवंगत बोनिफास लकड़ा की तस्वीर

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग के बाबू राम नारायण सिंह भी थे संविधान निर्माण समिति के सदस्य, जानें क्या थी भूमिका

वहीं बोनिफास लकड़ा की बड़ी बहू फ्रेडा लकड़ा बताती हैं कि वर्ष 1967 से वो इस परिवार से जुड़ी हुई हैं और करीब 10 वर्ष तक उन्हें बोनिफास लकड़ा के साथ रहने का मौका मिला. इस दौरान उन्हें जीवन में कई महत्वपूर्ण पहलुओं को सीखा और उनको अपने बच्चों के बीच सिखाने की कोशिश भी की. लेकिन वर्ष 1976 में बोनिफास लकड़ा का निधन हो गया, जिसके बाद कई लोग उन्हें भूल गए.

उन्होंने बताया कि समाज और राज्य के लिए उनके ससुर बोनिफास लकड़ा ने जो योगदान दिया है उस हिसाब से उनके वंशजों को सम्मान नहीं मिल पा रहा है और ना ही बोनिफास लकड़ा के योगदान के महत्व को सरकार समझ रही है. उन्होंने बताया कि आज की तारीख में आदिवासी समाज के पढ़े-लिखे लोग भी बोनिफास लकड़ा के नाम से अनजान हैं. जिसका दुख पूरे परिवार को होता है और उनके योगदान और उनकी कुर्बानी को लोग भूलते जा रहे हैं.

member of Constituent Assembly Late Bonifas Lakda of Lohardaga in oblivion
दिवंगत बोनिफास लकड़ा के परिजन

दिवंगत बोनिफास लकड़ा के परिवार ने मांग करते हुए कहा कि जिस प्रकार से अन्य आदिवासी नेताओं को सरकार सम्मानित करती है और उन्हें समय-समय पर याद करती है. उसी प्रकार संविधान निर्माण में अपना सहयोग दे चुके बोनिफास लकड़ा को भी याद करें और उन्हें सम्मान दें. वहीं बोनिफास लकड़ा को लेकर ईटीवी भारत ने मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव से बात की तो उन्होंने ईटीवी भारत को धन्यवाद देते हुए कहा कि बोनिफास लकड़ा जैसे महान व्यक्तित्व के लोगों को समाज के सामने लाने का काम किया है. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि आने वाले समय में वो बोनिफास लकड़ा के परिवार से मिलेंगे और समाज एवं राज्य में उनके योगदान को बताने का काम करेंगे.

Last Updated : Apr 14, 2022, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.