रांची: सियासी चर्चाओं के बीच राजधानी रांची के कांके रोड स्थित सीएम आवास पर सत्तारूढ़ गठबंधन दलों के विधायकों की बैठक खत्म हो गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में चल रही इस बैठक में कांग्रेस- झामुमो के विधायक और मंत्री मौजूद थे. बैठक के बाद विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन हैं और वही रहेंगे.
-
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM की अध्यक्षता में सत्तारूढ़ दल के मंत्री और विधायक गणों की बैठक हुई। बैठक में राज्य के ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई। सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री के प्रति अपना विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि वे हमेशा उनके साथ हैं और आगे भी बने रहेंगे 1/2 pic.twitter.com/RkIkuqOu3n
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) January 3, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM की अध्यक्षता में सत्तारूढ़ दल के मंत्री और विधायक गणों की बैठक हुई। बैठक में राज्य के ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई। सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री के प्रति अपना विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि वे हमेशा उनके साथ हैं और आगे भी बने रहेंगे 1/2 pic.twitter.com/RkIkuqOu3n
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) January 3, 2024मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM की अध्यक्षता में सत्तारूढ़ दल के मंत्री और विधायक गणों की बैठक हुई। बैठक में राज्य के ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई। सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री के प्रति अपना विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि वे हमेशा उनके साथ हैं और आगे भी बने रहेंगे 1/2 pic.twitter.com/RkIkuqOu3n
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) January 3, 2024
इस बैठक के बारे में सीएम हेमंत सोरेन के ऑफिस ने अपने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा 'मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सत्तारूढ़ दल के मंत्री और विधायक गणों की बैठक हुई. बैठक में राज्य के ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री के प्रति अपना विश्वास जताया. उन्होंने कहा कि वे हमेशा उनके साथ हैं और आगे भी बने रहेंगे. किसी भी तरह की स्थिति में वे एकजुट हैं. राज्य सरकार के खिलाफ किसी भी तरह की साजिश को सफल नहीं होंगे. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार विकास और जनहित में कार्य कर रही है और यह कार्य निरंतर जारी रहेगा'
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में राज्य की ताजा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की गई. ईडी कार्रवाई से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर यह बैठक काफी अहम मानी जा रही थी, बैठक में शामिल होने पहुंची सांसद महुआ माजी और विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि विपक्ष की साजिश एक बार फिर नाकाम होगी.