ETV Bharat / state

PM के रांची दौरे के लिए मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक, प्रभात तारा मैदान में एक लाख लोग होंगे शामिल - पीएम किसान मानधन योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को रांची आएंगे. इस दौरान वो दो घंटे राजधानी में रहेंगे, जिसमें पांच योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. पीएम प्रभात तारा मैदान में लोगों को संबोधित करेंगे, जिसकी तैयारियों को लेकर झारखंड मंत्रालय में समीक्षा बैठक की गई.

बैठक
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 10:37 PM IST

रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को रांची आएंगे. दो घंटे के दौरे में वह पांच योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर श्रीजगन्नाथ मैदान यानी कि प्रभात तारा मैदान में पीएम लोगों को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव डॉ. डीके तिवारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को झारखंड मंत्रालय में समीक्षा बैठक की गई.


लगभग एक लाख लोग शामिल होंगे
इस बैठक में प्रधानमंत्री के आगमन से लेकर प्रस्थान तक के एक-एक बिंदु पर विचार-विमर्श किया गया और संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई. मुख्य सचिव ने कहा कि श्री जगन्नाथ मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में लगभग एक लाख लोग शामिल होंगे. प्रधानमंत्री 11 बजे दिन में रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पहुंचेंगे. वहां से सीधे नवनिर्मित विधानसभा भवन परिसर जाकर उसका अवलोकन करेंगे. इसके बाद सेंट्रल हॉल में सभी विधायकों से मिलेंगे. इस अवसर पर नये विधानसभा को लेकर एक डाक टिकट भी जारी करेंगे. वहीं बड़े स्क्रीन पर पूरे विधानसभा भवन की बनावट और व्यवस्था को देखेंगे. फिर वहीं से श्री जगन्नाथ मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पहुंचेंगे. विधानसभा भवन का निर्माण 2016 में 465 करोड़ की लागत से शुरू हुआ था. यह कुल 39 एकड़ क्षेत्रफल में फैला है. यह तमाम आवश्यकताओं के अनुरूप सुविधाओं से लैस है, जिसमें 162 विधायकों के बैठने की सुविधा है.

यह भी पढ़ें- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुटे सीएम रघुवर दास, लौहनगरी के गोलमुरी मंदिर में की पूजा-अर्चना
किसान मानधन योजना की ऑनलाइन शुरुआत
वही श्रीजगन्नाथ मैदान से प्रधानमंत्री केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम किसान मानधन योजना की ऑनलाइन शुरुआत करेंगे. इसी के साथ देश भर के लाभुक किसानों को इससे संबंधित एक मैसेज एसएमएस के माध्यम से उनके मोबाइल नंबर पर चला जाएगा. इसके तहत किसान मानधन योजना से लघु और सीमांत किसानों को 60 वर्ष की आयु के बाद तीन हजार रुपये मासिक पेंशन मिलेगी. उनके निधन के बाद उनकी पत्नी लाभुक होंगी और उन्हें पेंशन की आधी राशि मिलेगी. 18 से 40 वर्ष के किसान आयु अनुसार प्रीमियम की राशि देकर इस योजना का हिस्सा बन सकेंगे.

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की लांचिंग
इस मौके पर प्रधानमंत्री अनुसूचित जनजाति समुदाय के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जुड़ी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की लांचिंग झारखंड की धरती से ऑनलाइन बटन दबाकर करेंगे. वहीं केंद्र सरकार के परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय की ओर से साहेबगंज में गंगा नदी किनारे निर्मित मल्टी मोडल पोत टर्मिनल का उद्घाटन प्रधानमंत्री रांची से ऑनलाइन करेंगे. इसके साथ ही झारखंड को जल्द ही नया सचिवालय भी मिलेगा, जिसका भी शिलान्यास प्रधानमंत्री करेंगे.

रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को रांची आएंगे. दो घंटे के दौरे में वह पांच योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर श्रीजगन्नाथ मैदान यानी कि प्रभात तारा मैदान में पीएम लोगों को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव डॉ. डीके तिवारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को झारखंड मंत्रालय में समीक्षा बैठक की गई.


लगभग एक लाख लोग शामिल होंगे
इस बैठक में प्रधानमंत्री के आगमन से लेकर प्रस्थान तक के एक-एक बिंदु पर विचार-विमर्श किया गया और संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई. मुख्य सचिव ने कहा कि श्री जगन्नाथ मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में लगभग एक लाख लोग शामिल होंगे. प्रधानमंत्री 11 बजे दिन में रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पहुंचेंगे. वहां से सीधे नवनिर्मित विधानसभा भवन परिसर जाकर उसका अवलोकन करेंगे. इसके बाद सेंट्रल हॉल में सभी विधायकों से मिलेंगे. इस अवसर पर नये विधानसभा को लेकर एक डाक टिकट भी जारी करेंगे. वहीं बड़े स्क्रीन पर पूरे विधानसभा भवन की बनावट और व्यवस्था को देखेंगे. फिर वहीं से श्री जगन्नाथ मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पहुंचेंगे. विधानसभा भवन का निर्माण 2016 में 465 करोड़ की लागत से शुरू हुआ था. यह कुल 39 एकड़ क्षेत्रफल में फैला है. यह तमाम आवश्यकताओं के अनुरूप सुविधाओं से लैस है, जिसमें 162 विधायकों के बैठने की सुविधा है.

यह भी पढ़ें- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुटे सीएम रघुवर दास, लौहनगरी के गोलमुरी मंदिर में की पूजा-अर्चना
किसान मानधन योजना की ऑनलाइन शुरुआत
वही श्रीजगन्नाथ मैदान से प्रधानमंत्री केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम किसान मानधन योजना की ऑनलाइन शुरुआत करेंगे. इसी के साथ देश भर के लाभुक किसानों को इससे संबंधित एक मैसेज एसएमएस के माध्यम से उनके मोबाइल नंबर पर चला जाएगा. इसके तहत किसान मानधन योजना से लघु और सीमांत किसानों को 60 वर्ष की आयु के बाद तीन हजार रुपये मासिक पेंशन मिलेगी. उनके निधन के बाद उनकी पत्नी लाभुक होंगी और उन्हें पेंशन की आधी राशि मिलेगी. 18 से 40 वर्ष के किसान आयु अनुसार प्रीमियम की राशि देकर इस योजना का हिस्सा बन सकेंगे.

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की लांचिंग
इस मौके पर प्रधानमंत्री अनुसूचित जनजाति समुदाय के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जुड़ी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की लांचिंग झारखंड की धरती से ऑनलाइन बटन दबाकर करेंगे. वहीं केंद्र सरकार के परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय की ओर से साहेबगंज में गंगा नदी किनारे निर्मित मल्टी मोडल पोत टर्मिनल का उद्घाटन प्रधानमंत्री रांची से ऑनलाइन करेंगे. इसके साथ ही झारखंड को जल्द ही नया सचिवालय भी मिलेगा, जिसका भी शिलान्यास प्रधानमंत्री करेंगे.

Intro:रांची.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को रांची आएंगे।इस दौरान वो दो घंटे रांची में रहेंगे। जिसमे पांच योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लांचिंग करेंगे। इस मौके पर श्री जगन्नाथ मैदान यानी कि प्रभात तारा मैदान में लोगों को संबोधित करेंगे। इसकी तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव डॉ. डीके तिवारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को झारखंड मंत्रालय में समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री के आगमन से लेकर प्रस्थान तक के एक-एक बिंदु पर विचार-विमर्श किया गया और संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।मुख्य सचिव ने कहा है कि श्री जगन्नाथ मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में लगभग एक लाख लोग शामिल होंगे।





Body:प्रधानमंत्री 11 बजे दिन में रांची बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पहुंचेंगे। वहां से सीधे नवनिर्मित विधानसभा भवन परिसर जाएंगे। विधानसभा भवन का अवलोकन करेंगे। इसके सेंट्रल हॉल में सभी विधायकों से मिलेंगे। इस अवसर पर नये विधानसभा को लेकर एक डाक टिकट भी जारी करेंगे। वहीं बड़े स्क्रीन पर पूरे विधानसभा भवन की बनावट और व्यवस्था को देखेंगे। फिर वंही से श्री जगन्नाथ मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पहुंचेंगे। विधानसभा भवन का निर्माण 2016 में 465 करोड़ की लागत से शुरू हुआ था। यह कुल 39 एकड़ क्षेत्रफल में फैला है। यह तमाम आवश्यकताओं के अनुरूप सुविधाओं से लैस है। इसमें 162 विधायकों के बैठने की सुविधा है।

वंही श्री जगन्नाथ मैदान से प्रधानमंत्री केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम किसान मानधन योजना की ऑनलाइन शुरुआत करेंगे। इसी के साथ देश भर के लाभुक किसानों को इससे संबंधित एक मैसेज एसएमएस के माध्यम से उनके मोबाइल नंबर पर चला जाएगा। जिसके तहत किसान मानधन योजना से लघु और सीमांत किसानों को 60 वर्ष की आयु के बाद तीन हजार रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। उनके निधन के बाद उनकी पत्नी लाभुक होंगी और उन्हें पेंशन की आधी राशि मिलेगी। 18 से 40 वर्ष के किसान आयु अनुसार प्रीमियम की राशि देकर इस योजना का हिस्सा बन सकेंगे।Conclusion:साथ ही अनुसूचित जनजाति समुदाय के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जुड़ी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की लांचिंग भी प्रधानमंत्री झारखंड की धरती से ऑनलाइन बटन दबाकर करेंगे। वंही केंद्र सरकार के परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय की ओर से साहेबगंज में गंगा नदी किनारे निर्मित मल्टी मोडल पोत टर्मिनल का उद्घाटन प्रधानमंत्री रांची से ऑनलाइन करेंगे।इसके साथ ही झारखंड को जल्द ही नया सचिवालय भी मिलेगा। इसका भी शिलान्यास प्रधानमंत्री करेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.