ETV Bharat / state

बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यसमिति की बैठक समाप्त, संगठन महामंत्री ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश - विश्व की सबसे बड़ी पार्टी

रांची में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक समाप्त हुई. समापन समारोह के मौके पर बीजेपी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि बीजेपी अपने विचारों और कार्यप्रणाली के कारण ही विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है. इस मौके पर पार्टी के अन्य नेताओं ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

Meeting ends of BJP Scheduled Caste Morcha Working Committee in ranchi
कार्यसमिति की बैठक समाप्त
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 2:11 AM IST

रांची: बीजेपी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक के समापन समारोह में कहा कि जब संगठन की बैठक होती है और संवाद होता है, तो वहां से निकलने वाला हर व्यक्ति बेहतर कार्यकर्ता बन कर निकलता है, क्योंकि बीजेपी अपने विचारों और कार्यप्रणाली के कारण ही विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है, हमारा सौभाग्य है कि हम सभी बीजेपी के कार्यकर्ता हैं.

बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक खत्म

धर्मपाल सिंह ने कहा कि जब से अनुसूचित जाति मोर्चा का कमान अमर कुमार बाउरी को दिया गया है, तब से लेकर अभी तक उन्होंने कई सराहनीय कार्य किए हैं, जिसका सीधा फायदा समाज के लोगों के बीच देखने को मिल रहा है, लेकिन अभी भी कई सारे कार्य करने बाकी हैं, जिसकी रूपरेखा पहले से तय कर कार्य करने की जरुरत है.

रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना
वहीं कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि राज्य में अनुसूचित समाज को तोड़ने वाले लोगों को खुली चुनौती है, कि वे किसी भी मंच पर आएं, बीजेपी अनुसूचित जाति के कार्यकर्ता हर स्तर पर उनसे बहस करने को तैयार है, लेकिन समाज को तोड़ने वाली शक्ति राज्य और देश में मान्य नहीं है. उन्होंने कहा कि झारखंड में जब से हेमंत सोरेन की सरकार आई है, तब से राज्य में धर्मांतरण की घटनाएं बढ़ गई है, धर्मांतरण का कारण गरीबी है, इसी समस्या को देखते हुए केंद्र और पूर्व की राज्य सरकार ने गरीबी को केंद्र में रखते हुए योजनाओं को तैयार किया, लेकिन अनुसूचित जाति, जनजाति और गरीब विरोधी हेमंत सोरेन की सरकार ने अपने असंवेदनशील रवैये के कारण इन योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेने की सरकार में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संघर्ष करने की जरुरत है, आज हेमंत सरकार के 13 महीने के कार्यकाल में विकास कार्य ठप हैं, यहां सिर्फ अवैध कोयला, अवैध बालु उठाव, अवैध पत्थर खनन और अवैध व्यापार जैसे कार्य सरकार के संरक्षण से चल रहे हैं.

इसे भी पढे़ं: दुमका: कवि स्व. सतीश चंद्र झा की स्मृति में कवि सम्मेलन, कृषि मंत्री ने कहा- राज्य में स्थापित होगी साहित्य अकादमी


अमर बाउरी का कार्यकर्ताओं से आवाहन
कार्यक्रम में अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि जिस दिन उन्होंने बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रभार ग्रहण किया, उस दिन यह प्रण लिया कि मोर्चा को पार्टी के शीर्ष तक पहुंचाएंगे, इसके लिए कार्यकर्ताओं के समर्थन की जरूरत है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आवाहन करते हुए कहा कि अब साल 2022 के विराट प्रदर्शन की तैयारी में जुट जाना है, जिसमें राज्य भर से 500000 से भी ज्यादा आदिवासी समाज के लोग भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि साल 2022 में होने वाले विशाल प्रदर्शन में अपने हक और अधिकार के लिए जरूर समाज के लोग जरूर आएं.

रांची: बीजेपी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक के समापन समारोह में कहा कि जब संगठन की बैठक होती है और संवाद होता है, तो वहां से निकलने वाला हर व्यक्ति बेहतर कार्यकर्ता बन कर निकलता है, क्योंकि बीजेपी अपने विचारों और कार्यप्रणाली के कारण ही विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है, हमारा सौभाग्य है कि हम सभी बीजेपी के कार्यकर्ता हैं.

बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक खत्म

धर्मपाल सिंह ने कहा कि जब से अनुसूचित जाति मोर्चा का कमान अमर कुमार बाउरी को दिया गया है, तब से लेकर अभी तक उन्होंने कई सराहनीय कार्य किए हैं, जिसका सीधा फायदा समाज के लोगों के बीच देखने को मिल रहा है, लेकिन अभी भी कई सारे कार्य करने बाकी हैं, जिसकी रूपरेखा पहले से तय कर कार्य करने की जरुरत है.

रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना
वहीं कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि राज्य में अनुसूचित समाज को तोड़ने वाले लोगों को खुली चुनौती है, कि वे किसी भी मंच पर आएं, बीजेपी अनुसूचित जाति के कार्यकर्ता हर स्तर पर उनसे बहस करने को तैयार है, लेकिन समाज को तोड़ने वाली शक्ति राज्य और देश में मान्य नहीं है. उन्होंने कहा कि झारखंड में जब से हेमंत सोरेन की सरकार आई है, तब से राज्य में धर्मांतरण की घटनाएं बढ़ गई है, धर्मांतरण का कारण गरीबी है, इसी समस्या को देखते हुए केंद्र और पूर्व की राज्य सरकार ने गरीबी को केंद्र में रखते हुए योजनाओं को तैयार किया, लेकिन अनुसूचित जाति, जनजाति और गरीब विरोधी हेमंत सोरेन की सरकार ने अपने असंवेदनशील रवैये के कारण इन योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेने की सरकार में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संघर्ष करने की जरुरत है, आज हेमंत सरकार के 13 महीने के कार्यकाल में विकास कार्य ठप हैं, यहां सिर्फ अवैध कोयला, अवैध बालु उठाव, अवैध पत्थर खनन और अवैध व्यापार जैसे कार्य सरकार के संरक्षण से चल रहे हैं.

इसे भी पढे़ं: दुमका: कवि स्व. सतीश चंद्र झा की स्मृति में कवि सम्मेलन, कृषि मंत्री ने कहा- राज्य में स्थापित होगी साहित्य अकादमी


अमर बाउरी का कार्यकर्ताओं से आवाहन
कार्यक्रम में अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि जिस दिन उन्होंने बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रभार ग्रहण किया, उस दिन यह प्रण लिया कि मोर्चा को पार्टी के शीर्ष तक पहुंचाएंगे, इसके लिए कार्यकर्ताओं के समर्थन की जरूरत है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आवाहन करते हुए कहा कि अब साल 2022 के विराट प्रदर्शन की तैयारी में जुट जाना है, जिसमें राज्य भर से 500000 से भी ज्यादा आदिवासी समाज के लोग भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि साल 2022 में होने वाले विशाल प्रदर्शन में अपने हक और अधिकार के लिए जरूर समाज के लोग जरूर आएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.