रांची: रामनवमी में निकलने वाले जुलूस को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग ने भी पूरी तैयारी ली है. इस वर्ष रामनवमी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि पिछले 3 वर्षों से कोरोना की वजह से लोग रामनवमी खुलकर नहीं मना पा रहे थे. इस वर्ष लोग अपने जुलूस को और आकर्षित बनाने के लिए एक से एक हथियार चालन प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें महावीर मंडल के लोग हथियारों और अस्त्र-शस्त्र से करतब दिखाते हैं.
यह भी पढ़ें: Ranchi Tapovan Mandir: रामनवमी पर राम मय हुई राजधानी, ऐतिहासिक तपोवन मंदिर में लगी भक्तों की कतार
रांची सदर अस्पताल और रिम्स में व्यवस्थाएं दुरुस्त: जुलूस में होने वाले हथियार चालन प्रतियोगिता में कई बार लोगों के घायल होने की भी आशंका बढ़ जाती है. साथ ही जुलूस में ज्यादा भीड़ होने के कारण दुर्घटना भी हो सकती है. इसी को देखते हुए राजधानी रांची में सदर अस्पताल और रिम्स में रामनवमी को देखते हुए सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं. रामनवमी में विभिन्न प्रबंधन द्वारा की गई तैयारी को लेकर रिम्स के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि जुलूस में होने वाली घटनाओं की आशंकाओं को देखते हुए इमरजेंसी में सभी चिकित्सकों की ड्यूटी लगा दी गई है. वरिष्ठ चिकित्सकों को शहर में रहने का दिशा निर्देश दिया गया है ताकि विशेष परिस्थिति में वह तुरंत अस्पताल पहुंच सकें.
मोबाइल मेडिकल टीम की तैनातीः वहीं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर एके खेतान ने बताया कि जहां भी रामनवमी का जुलूस निकल रहा है और जिन रास्तों से जुलूस निकलकर तपोवन मंदिर तक जाएगा, वहां पर मोबाइल मेडिकल टीम की तैनाती की गई है. हथियार चालन प्रतियोगिता के दौरान गंभीर घायल होने वाले लोगों के लिए तुरंत ही रिम्स रेफर करने की व्यवस्था भी रखी गई है. इसके अलावा शहर के विभिन्न इलाकों में एंबुलेंस रखे गए हैं ताकि किसी भी क्षेत्र से फोन आते ही एंबुलेंस पहुंच सके. वहीं उन्होंने बताया कि इमरजेंसी में अतिरिक्त बेड के भी इंतजाम किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Ranchi News: ड्रोन बना पुलिस का थर्ड आई, गली-गली में रखी जा रही है नजर
इन व्यवस्थाओं को लेकर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विमलेश कुमार सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल सहित रिम्स और अन्य ब्लड बैंकों में ब्लड की पर्याप्त व्यवस्था रखी गई है, ताकि यदि जुलूस में घायल हुए किसी भी व्यक्ति को खून की जरूरत पड़ी तो उन्हें तुरंत मुहैया कराया जा सके.