रांची: उपायुक्त रांची छवि रंजन के निर्देशानुसार मेडिकल टीम होम आइसोलेशन में रहनेवाले कोविड पॉजिटिव मरीजों के घर जा रही है. डीसी ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मेडिकल टीम को समय-समय पर होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जांच करने का निर्देश जारी किया था.
इसे भी पढे़ं: चाईबासा: कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद सिविल सर्जन हुए पॉजिटिव, पूर्व विधायक शशिभूषण सामड भी संक्रमित
मेडिकल टीम मरीजों के घर जाकर उन्हें मेडिसिन किट भी उपलब्ध करा रही है, साथ ही कोविड-19 से रिकवरी करने में उनकी सहायता कर रही है, ताकि वह जल्द स्वस्थ हो सके और सामान्य जीवन व्यतीत कर सके. डीसी छवि रंजन ने सभी मेडिकल टीम को कम से कम एक सप्ताह में दो बार होम आइसोलेशन में रहनेवाले कोविड मरीजों के घर पर जाकर मेडिकल जांच करने का निर्देश दिया है.