ETV Bharat / state

ट्रांसफर के बदले नर्स से मेडिकल ऑफिसर ने मांगा Kiss.. ऑडियो वायरल

बिहार के कटिहार में एक मेडिकल ऑफिसर ने ट्रांसफर करने के बदले नर्स से चुम्मा की मांग (katihar Medical Officer kiss Audio ) कर दी. नर्स से फोन पर आरोपी मेडिकल अधिकारी के बातचीत का ऑडियो वायरल है. सुनें पूरा ऑडियो और जानें पूरा मामला...

author img

By

Published : Mar 5, 2022, 10:41 PM IST

medical-officer-asked-for-kiss-to-nurse-in-katihar-audio-viral
डिजाइन इमेज

कटिहारः बिहार के कटिहार से रिश्वतखोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक नर्स के ट्रांसफर के बदले रिश्वत के रूप में रुपये-पैसे, जमीन-जायदाद नहीं बल्कि मेडिकल अधिकारी चुम्मा की मांग (Kiss Demanded to Nurse For Transfer ) कर बैठता है. अधिकारी का नर्स (Medical officer Asked For kiss To Nurse) के साथ फोन पर बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ यौन शोषण, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

दरअसल, यह मामला बिहार के कटिहार जिले के समेली प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र का है. पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य केन्द्र की एक महिला एएनएम को मेडिकल अफसर डॉ. विनय कुमार सिंह परेशान कर रहे थे. एएनएम का आरोप है कि वह ट्रांसफर मांग रही थी, जिस पर मेडिकल ऑफिसर उससे गलत काम करने को कह रहे थे. इसी बीच नर्स ने ऑफिसर के द्वारा फोन पर घटिया बाचतीच का ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया. ऑडियो के साथ उसने विभाग से मेडिकल ऑफिसर पर कार्रवाई की मांग की है.

ट्रांसफर के बदले नर्स से मेडिकल ऑफिसर ने मांगा Kiss

वायरल ऑडियो में क्या है?
नर्सः रख दीजिए मीटिंग.
मेडिकल ऑफिसरः कल आपको आना भी है. पर हम जो आदेश देंगे, ऐसा ही काम करिएगा.
नर्सः गलत आदेश दीजिएगा तो सर हम गलत काम नहीं कर पाएंगे. जो सही है, राइट है सर, वो हम करेंगे. जो सही है तो हम आपके साथ हैं और रहेंगे. हम कानून का कभी उल्लघंन नहीं करेंगे.
मेडिकल ऑफिसरः ठीक है तो कल मीटिंग रख देते हैं. सिर्फ चुम्मा दे देना.

जब यह ऑडियो काफी वायरल हो गया और मेडिकल ऑफिसर की फजीहत होने लगी, तो आरोपी मेडिकल ऑफिसर ने सफाई दी. आरोपी ऑफिसर डॉ. विनय कुमार सिंह ने बताया कि एएनएम उन पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि एएनएम से बातचीत के बाद मेरी बेटी ने नातिन को लाकर मेरे गोद में रख दिया था. ऐसे में वो अपनी नातिन को चुप कराते हुए बीच में कहा कि चुम्मा दे दो बेटा. इसी बात को लेकर एएनएम उनपर आरोप लगा रही है. इसके बाद उन्होंने कहा कि एएनएम का पहले ही ट्रांसफर कर दिया गया था, उसी बात से वह नाराज थी और अब मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है. ईटीवी भारत ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कटिहारः बिहार के कटिहार से रिश्वतखोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक नर्स के ट्रांसफर के बदले रिश्वत के रूप में रुपये-पैसे, जमीन-जायदाद नहीं बल्कि मेडिकल अधिकारी चुम्मा की मांग (Kiss Demanded to Nurse For Transfer ) कर बैठता है. अधिकारी का नर्स (Medical officer Asked For kiss To Nurse) के साथ फोन पर बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ यौन शोषण, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

दरअसल, यह मामला बिहार के कटिहार जिले के समेली प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र का है. पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य केन्द्र की एक महिला एएनएम को मेडिकल अफसर डॉ. विनय कुमार सिंह परेशान कर रहे थे. एएनएम का आरोप है कि वह ट्रांसफर मांग रही थी, जिस पर मेडिकल ऑफिसर उससे गलत काम करने को कह रहे थे. इसी बीच नर्स ने ऑफिसर के द्वारा फोन पर घटिया बाचतीच का ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया. ऑडियो के साथ उसने विभाग से मेडिकल ऑफिसर पर कार्रवाई की मांग की है.

ट्रांसफर के बदले नर्स से मेडिकल ऑफिसर ने मांगा Kiss

वायरल ऑडियो में क्या है?
नर्सः रख दीजिए मीटिंग.
मेडिकल ऑफिसरः कल आपको आना भी है. पर हम जो आदेश देंगे, ऐसा ही काम करिएगा.
नर्सः गलत आदेश दीजिएगा तो सर हम गलत काम नहीं कर पाएंगे. जो सही है, राइट है सर, वो हम करेंगे. जो सही है तो हम आपके साथ हैं और रहेंगे. हम कानून का कभी उल्लघंन नहीं करेंगे.
मेडिकल ऑफिसरः ठीक है तो कल मीटिंग रख देते हैं. सिर्फ चुम्मा दे देना.

जब यह ऑडियो काफी वायरल हो गया और मेडिकल ऑफिसर की फजीहत होने लगी, तो आरोपी मेडिकल ऑफिसर ने सफाई दी. आरोपी ऑफिसर डॉ. विनय कुमार सिंह ने बताया कि एएनएम उन पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि एएनएम से बातचीत के बाद मेरी बेटी ने नातिन को लाकर मेरे गोद में रख दिया था. ऐसे में वो अपनी नातिन को चुप कराते हुए बीच में कहा कि चुम्मा दे दो बेटा. इसी बात को लेकर एएनएम उनपर आरोप लगा रही है. इसके बाद उन्होंने कहा कि एएनएम का पहले ही ट्रांसफर कर दिया गया था, उसी बात से वह नाराज थी और अब मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है. ईटीवी भारत ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.