रांची: रांची नगर निगम की मेयर और बीजेपी नेता आशा लकड़ा ने राज्य सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ईटीवी भारत से मंगलवार को बात करते हुए कहा कि राज्य में नई हेमंत सरकार आते ही कई योजनाएं ठप पड़ गई हैं. रांची नगर निगम के तहत चलने वाली योजनाओं को भी रोक दिया गया है. ट्रेजरी से फंड रिलीज नहीं होने की वजह से काम पर असर पड़ रहा है. जबकि जो योजनाएं चल रही थी, उसे चलने देना चाहिए था. लेकिन उसे भी रोक दिया गया है और काम ठप पड़ने की वजह से जनता के साथ-साथ निगम भी त्रस्त है.
सरकार को लिखा जाएगा पत्र
शहर के मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि जल्द ही गर्मी का मौसम आने वाला है और राज्य की राजधानी होने के नाते रांची में रहने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है. इसकी वजह से जल संकट की समस्या भी हर साल सामने आती है. इसको लेकर पिछले स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में भी प्लानिंग की गई थी और पानी की समस्या को निपटने के लिए सभी वार्ड में 5-5 बोरिंग किए जाने समेत वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए काम किए जाने की चर्चा हुई थी. उन्होंने कहा कि इसको लेकर सरकार को पत्र भी लिखे जाएंगे. ताकि उनसे सहयोग मिल सके और पानी की समस्या का निदान किया जा सके.
सरकार से लगभग 20 करोड़ रुपए की मांग
आशा लकड़ा ने कहा कि गर्मी के मौसम से पहले जल संकट से निपटने के लिए हर बार 10 करोड़ रुपये की योजना बनाई जाती है. जिसके तहत बोरिंग का काम किया जाता है. इसके अलावा टैंकर से पानी पहुंचाने समेत अन्य व्यवस्थाएं जल संकट से निपटने के लिए की जाती है. उसके तहत इस बार भी सरकार से लगभग 20 करोड़ रुपए की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि फिलहाल निगम द्वारा चलाई जा रही योजनाएं बंद पड़ी हुई हैं. उन्होंने बताया कि पथ और नागरिक सुविधा मद में जो योजनाएं चल रही थी, वह बंद है. उसका भुगतान भी नहीं हो पा रहा है, इसकी वजह से कई सड़कों का निर्माण रुका हुआ है और ना ही शिलान्यास का काम हो पा रहा है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्टिकल 3 के तहत चल रही योजनाएं भी बंद है.
ये भी पढ़ें- बंधु तिर्की के बयान पर JVM का पलटवार, कहा- निष्कासित विधायक कर रहे हैं ओछी राजनीति
नहीं हो रहा ट्रेजरी का काम
फंड रिलीज नहीं होने की वजह को लेकर उन्होंने कहा कि ट्रेजरी में फिलहाल कोई काम नहीं हो रहा है. इस वजह से फंड रिलीज नहीं हो रहा है और आगे क्या होगा, इसकी भी कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि नगर आयुक्त से जानकारी ली गई है कि सरकार के माध्यम से कोई पत्र आया है या नहीं. हालांकि उन्होंने कहा कि निगम में अभी तक कोई पत्र नहीं पहुंचा है. ऐसे में उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब तक सरकार की तरफ से निर्देश नहीं आता है तो किस स्थिति में आयुक्त काम कर पाएंगे.
19 फरवरी को स्टैंडिंग कमिटी की बैठक
वहीं 19 फरवरी को नगर निगम के स्टैंडिंग कमिटी की बैठक होनी है. जिसमें निगम लगभग 23 सौ करोड़ का बजट पेश करेगा. इससे पहले 20 सौ करोड़ का बजट पेश किया गया था. इसको लेकर मेयर ने कहा कि इस बार निगम के माध्यम से स्कूलों में एजुकेशन के क्षेत्र में काम करने के लिए बजट में प्रावधान किए जाएंगे. इसके साथ ही मूलभूत आवश्यकताओं को भी रखा जाएगा. लेकिन मुख्य रूप से इस बार एजुकेशन पर बजट में प्राथमिकता दी जाएगी.