रांची: आस्था का महापर्व छठ को लेकर रांची नगर निगम छठ घाटों की सफाई का काम जोर शोर से कर रही है. सफाई को लेकर शहर की मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त मनोज कुमार समेत निगम पदाधिकारियों ने कांके डैम का निरीक्षण किया और निगम कर्मियों को कई दिशा निर्देश भी दिए.
मेयर ने निगम के सुपरवाइजर को छठ घाट की सफाई में जहां-जहां कमी है, उसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है, ताकि छठ व्रतियों को कोई परेशानी ना हो. इसके साथ ही डैम के किनारे जहां गहरा पानी है, वहां डेंजर जोन को चिन्हित कर बैरिकेडिंग की भी निर्देश दिया गया है, क्योंकि दिवाली से पहले बारिश होने की वजह से कांके डैम पूरी तरह से भरा हुआ है. डैम में सुरक्षा के लिहाज से एनडीआरएफ की भी तैनाती की जाएगी.
साफ सफाई को लेकर नगर निगम संतुष्ट
निरीक्षण के दौरान मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि नगर निगम छठ महापर्व को ध्यान में रखते हुए बहुत पहले से ही साफ सफाई अभियान चला रहा है. उन्होंने जानकारी दी कि शहर के अंदर लगभग 35 छठ घाट की सफाई संतोषजनक हो चुकी है. मेयर ने कहा कि जहां लोग दीपावली में छुट्टी मना रहे थे, वहां सफाई कर्मी और निगम पदाधिकारी सफाई अभियान में लगे हुए थे, ताकि छठ व्रतियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो.
आम लोगों से घाट स्वच्छ रखने की अपील
वहीं, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने रांची वासियों को आश्वस्त किया है कि छठ में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी. उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि तालाब कि स्वच्छता को बरकरार रखने में नगर निगम का सहयोग करें.