ETV Bharat / state

रांची: मेयर और डिप्टी मेयर ने आम बजट की सराहना की, कहा- अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बनाया गया बजट

author img

By

Published : Feb 1, 2021, 8:03 PM IST

आम बजट को लेकर रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सभी वर्गों का ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया है. वहीं डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने भी आम बजट की सराहना की है.

mayor-and-deputy-mayor-praised-general-budget-in-ranchi
मेयर और डिप्टी मेयर

रांची: शहर की मेयर आशा लकड़ा ने केंद सरकार के आम बजट की सराहना करते हुए कहा कि बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है, अब उज्जवल योजना से एक करोड़ लाभार्थी जुड़ेंगे, 4378 स्थानीय निकायों के लिए 2.87 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है, साथ ही जल जीवन मिशन योजना पर फोकस किया गया है.

आशा लकड़ा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत आगामी पांच वर्षों के लिए 141678 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, टीकाकरण के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 में 35 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, किसानों को ध्यान में रखते हुए अब न्यूनतम समर्थन मूल्य डेढ़ गुना किया गया है, इसके लिए 75 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है, बजट में शहरी क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने के लिए 18 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है.

इसे भी पढ़ें: सिर्फ पूंजीपतियों को ध्यान में रखकर बनाया गया बजट, झारखंड जैसे पिछड़े राज्यों की हुई अनदेखी: डॉ रामेश्वर उरांव

डिप्टी मेयर ने बजट की तारीफ की

वहीं डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने वरिष्ठ नागरिकों (75 वर्ष) के कर में छूट और स्टार्ट अप में प्रोत्साहन राशि दिए जाने सहित कुछ अन्य घोषणाओं का स्वागत किया है.
उन्होंने आम बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत के लिए है, इससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, इस बजट से भारत के अवसंरचना, कृषि और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत मजबूती मिलेगी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से एक रूपरेखा प्रस्तुत की है, भविष्य को देखकर यह बजट तैयार किया गया है.

रांची: शहर की मेयर आशा लकड़ा ने केंद सरकार के आम बजट की सराहना करते हुए कहा कि बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है, अब उज्जवल योजना से एक करोड़ लाभार्थी जुड़ेंगे, 4378 स्थानीय निकायों के लिए 2.87 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है, साथ ही जल जीवन मिशन योजना पर फोकस किया गया है.

आशा लकड़ा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत आगामी पांच वर्षों के लिए 141678 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, टीकाकरण के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 में 35 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, किसानों को ध्यान में रखते हुए अब न्यूनतम समर्थन मूल्य डेढ़ गुना किया गया है, इसके लिए 75 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है, बजट में शहरी क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने के लिए 18 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है.

इसे भी पढ़ें: सिर्फ पूंजीपतियों को ध्यान में रखकर बनाया गया बजट, झारखंड जैसे पिछड़े राज्यों की हुई अनदेखी: डॉ रामेश्वर उरांव

डिप्टी मेयर ने बजट की तारीफ की

वहीं डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने वरिष्ठ नागरिकों (75 वर्ष) के कर में छूट और स्टार्ट अप में प्रोत्साहन राशि दिए जाने सहित कुछ अन्य घोषणाओं का स्वागत किया है.
उन्होंने आम बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत के लिए है, इससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, इस बजट से भारत के अवसंरचना, कृषि और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत मजबूती मिलेगी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से एक रूपरेखा प्रस्तुत की है, भविष्य को देखकर यह बजट तैयार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.