रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू चल रही है, जो 28 फरवरी तक चलेगी. आज गुरुवार को दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की हिंदी विषय की परीक्षा है, जिसको लेकर शहर के तमाम सेंटरों पर भारी संख्या में विद्यार्थियों ने परीक्षा दी.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की इंटर के परीक्षा के तीसरे दिन गुरुवार को शहर के तमाम परीक्षा केंद्रों पर दो पाली में परीक्षाएं आयोजित की गई है. पहली पाली में मैट्रिक के परीक्षार्थी, जबकि दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित की गई. बता दें कि साल 2020 में मैट्रिक के परीक्षा में कुल 3 लाख 87 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जबकि इंटरमीडिएट में 2 लाख 34 हजार 363 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं.
और पढ़ें- रिश्वतखोर अमीन गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो ने 12 हजार घूस लेते रंगे हाथ दबोचा
जैक परीक्षा-2020 के तीसरे दिन 13 फरवरी को परीक्षा के पहली पाली में दसवीं की खड़िया, खोरठा, कुड़माली, नागपुरी और पंचपड़गानिया विषय की परीक्षाएं आयोजित की गई. वहीं, इंटरमीडिएट आर्ट्स के छात्रों के लिए अनिवार्य विषय लैंग्वेज हिंदी-ए, हिंदी-बी और मातृभाषा के साथ-साथ इंग्लिश-ए की भी परीक्षा आयोजित की गई.
मैट्रिक के परीक्षा सुबह 9:45 बजे से 1 बजे तक चली. वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा 2 बजे से शाम 5:15 तक आयोजित की गई. रांची के सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षाएं संपन्न कराई गई. परीक्षार्थियों में भी परीक्षा के पहले और परीक्षा के बाद काफी उत्साह देखा गया. परीक्षार्थी परीक्षा से काफी संतुष्ट दिखे.