रांचीः झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली जाने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 4 मई से शुरू होकर 21 मई तक चलेगी. 6 अप्रैल से प्रैक्टिल की परिक्षाएं शुरू होंगी. इसे लेकर शिक्षा विभाग की ओर से झारखंड एकेडमिक काउंसिल को निर्देश भी दिया गया है.
झारखंड अकादमी काउंसिल की ओर से पहले मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर 9 मार्च को तिथि घोषित की गई थी. लेकिन शिक्षा विभाग के साथ-साथ अभिभावक और विद्यार्थियों ने भी इसे लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी. विभाग ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल को मई में एग्जाम लेने को लेकर निर्देश दिया है. कोरोना काल में कक्षाएं बंद थी और इसी बीच नया सिलेबस लागू कर दिया गया. जिसके बाद बच्चों को नए सिलेबस के तहत परीक्षा की तैयारी करने के लिए काफी कम समय मिला. जनवरी माह में मॉडल प्रश्न पत्र अपलोड किया गया है. इसमें भी अभी तक 12वीं के सभी संकाय के प्रश्न पत्र जारी नहीं हुए हैं. ऐसे में मार्च महीने में परीक्षा लेना कहीं से भी तर्कसंगत नहीं होगा. इसी के तहत शिक्षा विभाग ने जैक को मई में एग्जाम लेने को लेकर निर्देश दिया है. प्रैक्टिकल परीक्षा लिखित आयोजित किया जा सकता है और यह अप्रैल में आयोजित होगी. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तैयारी को लेकर स्कूलों में ऑफलाइन पठन-पाठन संचालित की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा के तीन सेवानिवृत्त कर्मियों के सम्मान में विदाई समारोह
नए सीसीडीसी बने राजेश कुमार उपाध्याय
रांची विश्वविद्यालय में सीसीडीसी गिरिजाशंकर के सेवानिवृत्त होने के बाद इस पद पर राजेश कुमार उपाध्याय को विश्वविद्यालय के नए सीसीडीसी नियुक्त किए गए हैं. दूसरी ओर रांची वूमेंस कॉलेज के प्रिंसिपल मंजू सिन्हा सेवानिवृत्त 31 जनवरी को हुई है और उनकी जगह पर एसएस मेमोरियल कॉलेज के प्रिंसिपल समसुन नेहर को प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है.