ETV Bharat / state

3 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव महिला ने दिया था बच्चे को जन्म, सदर अस्पताल का प्रसूति विभाग हुआ सील - sadar hospital maternity department closed

झारखंड में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. प्रदेशों में कोरोना मरीजों की संख्या 32 पहुंच गई है. राजधानी के सदर अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव महिला द्वारा बच्चे के जन्म देने से प्रसूति विभाग को सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बंद कर दिया गया है.

सदर अस्पताल
सदर अस्पताल
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 12:49 PM IST

Updated : Apr 18, 2020, 1:27 PM IST

रांची: राजधानी रांची में कोविड-19 के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. शुक्रवार को भी राजधानी में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसमें एक कोविड-19 की पॉजिटिव महिला ने 3 दिन पूर्व सदर अस्पताल के प्रसूति विभाग में एक बच्चे को भी जन्म दिया था. इसकी जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल प्रबंधन हरकत में आ गया है. महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सदर अस्पताल के प्रसूति विभाग के सभी कर्मचारी डरे और सहमे हुए हैं.

फिलहाल सभी कर्मचारियों को एहतियात के तौर पर कोरनटाइन कर दिया गया है. सदर अस्पताल के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर ए के झा बताते हैं कि जिस प्रकार से महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

इसके बाद सदर अस्पताल के प्रसूति विभाग को सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बंद कर दिया गया है और गर्भवती महिलाओं के डिलीवरी की वैकल्पिक व्यवस्था डोरंडा में करने की बात कही जा रही है.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में शुक्रवार को भी पाये गये 3 नए कोरोना के पॉजिटिव मरीज, कुल संख्या हुई 32

डॉ एके झा ने बताया कि महिला के संपर्क में आने वाले सभी डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों को फिलहाल कोरोनटाइन में रहने की सलाह दी गई है और उन पर निगरानी भी रखी जा रही है, ताकि अगर किसी में कोविड-19 के कोई लक्षण पाए जाते हैं तो उनके इलाज की समुचित व्यवस्था की जा सके.

वहीं यह भी बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर बीवी प्रसाद भी कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आये थे. इसके बाद यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि सिविल सर्जन के संपर्क में जितने भी वरिष्ठ अधिकारी और सूबे के नेता संपर्क में आए हैं उन सभी की कोरोना जांच कराई जा सकती है. फिलहाल एहतियात के तौर पर सभी को सोशल डिस्टेंसिंग में रहने की सलाह दी गई है.

रांची: राजधानी रांची में कोविड-19 के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. शुक्रवार को भी राजधानी में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसमें एक कोविड-19 की पॉजिटिव महिला ने 3 दिन पूर्व सदर अस्पताल के प्रसूति विभाग में एक बच्चे को भी जन्म दिया था. इसकी जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल प्रबंधन हरकत में आ गया है. महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सदर अस्पताल के प्रसूति विभाग के सभी कर्मचारी डरे और सहमे हुए हैं.

फिलहाल सभी कर्मचारियों को एहतियात के तौर पर कोरनटाइन कर दिया गया है. सदर अस्पताल के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर ए के झा बताते हैं कि जिस प्रकार से महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

इसके बाद सदर अस्पताल के प्रसूति विभाग को सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बंद कर दिया गया है और गर्भवती महिलाओं के डिलीवरी की वैकल्पिक व्यवस्था डोरंडा में करने की बात कही जा रही है.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में शुक्रवार को भी पाये गये 3 नए कोरोना के पॉजिटिव मरीज, कुल संख्या हुई 32

डॉ एके झा ने बताया कि महिला के संपर्क में आने वाले सभी डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों को फिलहाल कोरोनटाइन में रहने की सलाह दी गई है और उन पर निगरानी भी रखी जा रही है, ताकि अगर किसी में कोविड-19 के कोई लक्षण पाए जाते हैं तो उनके इलाज की समुचित व्यवस्था की जा सके.

वहीं यह भी बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर बीवी प्रसाद भी कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आये थे. इसके बाद यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि सिविल सर्जन के संपर्क में जितने भी वरिष्ठ अधिकारी और सूबे के नेता संपर्क में आए हैं उन सभी की कोरोना जांच कराई जा सकती है. फिलहाल एहतियात के तौर पर सभी को सोशल डिस्टेंसिंग में रहने की सलाह दी गई है.

Last Updated : Apr 18, 2020, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.