रांची: झारखंड में आज से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान प्रांरभ हो गया है. राजधानी रांची में फिजियोथेरेपी विभाग में कार्यरत सफाईकर्मी मरियम गुड़िया को सबसे पहले टीका लगाया गया. टीका लगाने के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें अभी किसी तरह की परेशानी महसूस नहीं हो रही है. वह जैसा पहले अनुभव कर रही थी उसी तरह अभी भी अनुभव कर रहीं हैं.
इसे भी पढे़ं-झारखंड में वैक्सीनेशन शुरू, सीएम ने कहा- कोरोना वॉरियर्स के बाद आम लोगों को लगेगा टीका
सीएम सोरेन रहे मौजूद
रांची के सदर अस्पताल स्थित टीकाकरण केंद्र में सदर अस्पताल की सफाईकर्मी मरियम गुड़िया को सबसे पहला टीका लगा. उस वक्त खुद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मौजूद रहे. टीका लगने के बाद मुख्यमंत्री ने मरियम गुड़िया का हालचाल पूछा. इसके बाद रांची स्थित मेडिका अस्पताल में कोविड-19 के इंचार्ज डॉ. विजय मिश्रा को कोविशील्ड लगाया गया. प्राइवेट अस्पताल की तरफ से डॉ. विजय मिश्रा का नाम टीकाकरण के लिए शामिल किया गया है. झारखंड के रांची सदर अस्पताल और नामकुम सीएचसी में पहले से चिन्हित स्वास्थ्यकर्मियों को टीका दिया जा रहा है.