रांची: शहर के अल्बर्ट एक्का चौक के पास अचानक एक मारुति वैन में आग लगने की वजह से अफरा-तफरी मच गई. हालांकि स्थानीय लोगों की सूझबूझ और हिम्मत से कार में लगी आग पर काबू पा लिया गया. इससे बड़ा हादसा टल गया.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार रांची के अल्बर्ट एक्का चौक से लालपुर जाने वाली सड़क पर खड़ी एक मारुति वैन में अचानक आग लग गई, जिस समय कार में आग लगी उस समय उसमें दो लोग बैठे थे. इंजन से धुआं निकलता देख दोनों कार से शोर मचाते हुए बाहर निकले तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. दोनों व्यक्तियों को यह समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर आग पर कैसे काबू पाया जाए. इसी बीच पास की ही एक दुकान से निकल कर आए एक युवक ने इंजन पर पानी फेंकना शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें:- रांची: कस्टडी से फरार नक्सली मामले में तुपुदाना प्रभारी सहित चार निलंबित, SSP ने की कार्रवाई
आस-पास के लोगों ने की मदद
लोगों के शोर को सुनने के बाद आसपास के लोग भी अपने अपने घरों से पानी लेकर मौके पर पहुंचे और आग पर जल्द ही काबू पा लिया. अगर आसपास के लोग मौके पर जल्द नहीं पहुंचते तो एक बड़ी घटना भी सड़क पर हो सकती थी, क्योंकि आसपास कई दुकानें थीं उनमें भी आग लगने का खतरा था.