ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: जेएलकेएम प्रत्याशी का दावा डुमरी और गिरिडीह में होगी जीत, गोगो-मंइयां योजना पर ये क्या कहा

जेएलकेएम नेताओं का कहना है कि इस बार जनता का पूरा साथ मिल रहा है. इनका दावा है कि जयराम महतो झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे.

JLKM candidate Naveen Anand Chaurasia
जेएलकेएम प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

गिरिडीह: चुनाव प्रचार के अंतिम समय में झारखंड लोकतान्त्रिक क्रन्तिकारी मोर्चा के प्रत्याशी भी पूरी ताकत झोंक चुके हैं. ईटीवी भारत ने गिरिडीह से जेएलकेएम प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया से बात की. नवीन ने कहा कि उनकी पार्टी बहुत ही बेहतर स्थिति में है. उनके सुप्रीमो जयराम महतो मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में हैं. जनता का भी पूरा समर्थन मिल रहा है. इनका दावा है कि डुमरी सीट जयराम महतो भारी मतों से जीतेंगे.

नवीन ने गिरिडीह सदर सीट भी जीतने का दावा किया है. इनका कहना है कि हर वर्ग के लोगों का झुकाव जयराम के प्रति देखा जा रहा है. लोग समझ रहे हैं कि जयराम किस तरह से सूबे की उन्नति का सोच रखे हुए हैं.

जेएलकेएम प्रत्याशी से बात करते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा (ईटीवी भारत)

भाजपा - जेएमएम के कार्यों पर सवाल

नवीन आनंद ने कहा कि 24 साल तक भारतीय जनता पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने ही शासन किया है. इन 24 सालों में सूबे की स्थिति ठीक नहीं है. अभी तक स्थानीय नीति बनाने में दोनों दल - गठबंधन विफल हैं. इनका कहना है कि गिरिडीह के विधायक ने भी लोगों को ठगने का काम किया है.

महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की जरूरत

नवीन का कहना है कि कोई गोगो दीदी योजना तो कोई मंईयां सम्मान योजना की बात कह रहा है. दोनों दल या गठबंधन यह नहीं बता रहे हैं कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए क्या किया जाना चाहिए. कैसे महिलाओं को रोजगार मिल सकेगा. कैसे लोग समृद्ध हो सकेंगे. योजना ऐसी बननी चाहिए जिससे रोजगार का सृजन हो. उन्होंने कहा कि जयराम कुमार महतो की सोच है कि यहां के मूलवासी - आदिवासी के लिए रोजगार का सृजन हो. यहां के लोगों को उनका हक मिले. उन्होंने कहा कि 20 नवंबर को जनता का पूरा साथ झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा को मिलेगा.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: जेएलकेएम प्रत्याशी का दावा, कांग्रेस-भाजपा के झूठे वादों से आहत जनता बदलाव के मूड में

Jharkhand Election 2024: इंटर पास सलीम कैसे बन गए डॉक्टर, जानिए एफआईआर पर क्या बोले जेएलकेएम उम्मीदवार

Jharkhand Election 2024: जयराम महतो को फिर लगा बड़ा झटका, JLKM प्रत्याशी ने थामा झामुमो का दामन

गिरिडीह: चुनाव प्रचार के अंतिम समय में झारखंड लोकतान्त्रिक क्रन्तिकारी मोर्चा के प्रत्याशी भी पूरी ताकत झोंक चुके हैं. ईटीवी भारत ने गिरिडीह से जेएलकेएम प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया से बात की. नवीन ने कहा कि उनकी पार्टी बहुत ही बेहतर स्थिति में है. उनके सुप्रीमो जयराम महतो मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में हैं. जनता का भी पूरा समर्थन मिल रहा है. इनका दावा है कि डुमरी सीट जयराम महतो भारी मतों से जीतेंगे.

नवीन ने गिरिडीह सदर सीट भी जीतने का दावा किया है. इनका कहना है कि हर वर्ग के लोगों का झुकाव जयराम के प्रति देखा जा रहा है. लोग समझ रहे हैं कि जयराम किस तरह से सूबे की उन्नति का सोच रखे हुए हैं.

जेएलकेएम प्रत्याशी से बात करते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा (ईटीवी भारत)

भाजपा - जेएमएम के कार्यों पर सवाल

नवीन आनंद ने कहा कि 24 साल तक भारतीय जनता पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने ही शासन किया है. इन 24 सालों में सूबे की स्थिति ठीक नहीं है. अभी तक स्थानीय नीति बनाने में दोनों दल - गठबंधन विफल हैं. इनका कहना है कि गिरिडीह के विधायक ने भी लोगों को ठगने का काम किया है.

महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की जरूरत

नवीन का कहना है कि कोई गोगो दीदी योजना तो कोई मंईयां सम्मान योजना की बात कह रहा है. दोनों दल या गठबंधन यह नहीं बता रहे हैं कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए क्या किया जाना चाहिए. कैसे महिलाओं को रोजगार मिल सकेगा. कैसे लोग समृद्ध हो सकेंगे. योजना ऐसी बननी चाहिए जिससे रोजगार का सृजन हो. उन्होंने कहा कि जयराम कुमार महतो की सोच है कि यहां के मूलवासी - आदिवासी के लिए रोजगार का सृजन हो. यहां के लोगों को उनका हक मिले. उन्होंने कहा कि 20 नवंबर को जनता का पूरा साथ झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा को मिलेगा.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: जेएलकेएम प्रत्याशी का दावा, कांग्रेस-भाजपा के झूठे वादों से आहत जनता बदलाव के मूड में

Jharkhand Election 2024: इंटर पास सलीम कैसे बन गए डॉक्टर, जानिए एफआईआर पर क्या बोले जेएलकेएम उम्मीदवार

Jharkhand Election 2024: जयराम महतो को फिर लगा बड़ा झटका, JLKM प्रत्याशी ने थामा झामुमो का दामन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.