रांची: जिला में रांची नगर निगम के द्वारा निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अर्बन हेल्थ सेंटर की शुरुआत की गई. 15वें वित्त आयोग के द्वारा आवंटित राशि से रांची जिला में 24 अर्बन हेल्थ सेंटर का निर्माण कराया गया.
वर्ष 2023 के जुलाई महीने से यह व्यवस्था रांची में शुरू हुई जो धीरे-धीरे विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक पहुंचाई गयी. पूर्व की सरकार के द्वारा अटल मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की गई थी. जिसकी तर्ज पर अर्बन हेल्थ सेंटर खोला गया. निगम द्वारा खोले गए अर्बन हेल्थ सेंटर में एक डॉक्टर एक नर्स और एमपीडब्ल्यू की तैनाती की गई है. अर्बन हेल्थ सेंटर खोलने का मुख्य उद्देश्य यह है कि जिला के दूर दराज इलाके में जो लोग रहते हैं, उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य लाभ मिल सके और छोटे-मोटे इलाज के लिए उन्हें शहर का रुख न करना पड़े.
इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने रांची के गाड़ी गांव में खुले अर्बन हेल्थ सेंटर का जायजा लिया. हेल्थ सेंटर जाने पर पता चला कि वहां पर कर्मचारियों की नियुक्ति तो कर दी गई है लेकिन कई छोटी-मोटी समस्याएं हैं. जिस वजह से अर्बन हेल्थ सेंटर में आने वाले लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. निगम की तरफ से संचालित अर्बन हेल्थ सेंटर में छोटी-मोटी बीमारियों के लिए मरीज को हर सुविधा मुहैया कराई जाती है. सर्दी, खांसी, बुखार,पेट दर्द जैसे बीमारियों के लिए हेल्थ सेंटर से दवा भी उपलब्ध कराए जाते हैं.
रांची के चौरी बस्ती, धावा नगर, बड़गाईं में बने अर्बन सेंटर में भी मरीजों को स्वास्थ्य लाभ तो मिल रहा है. लेकिन छोटी-मोटी कमियों की वजह से कई बार मरीजों का समुचित इलाज नहीं हो पता है. रांची के गाड़ी गांव के पाहन टोली में बने केंद्र में ब्लड प्रेशर मशीन कई दिनों से खराब है. इसके साथ ही कई हेल्थ सेंटर में दवाइयों के पैकेट जमीन पर रखे हुए हैं लेकिन निगम के पदाधिकारियों की नजर इस पर नहीं जा रही है.
रांची नगर निगम क्षेत्र में चल रहे 24 हेल्थ सेंटर में आ रही कमियों को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने निगम के उप प्रसाशक कुंवर सिंह पाहन से बात की. इस पर उन्होंने कहा जिस उद्देश्य से अर्बन हेल्थ सेंटर खोला गया है, उस उद्देश्य को पूरा करने में अगर कोई कमी आती है तो उसे तुरंत पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन केंद्रों में भी किसी भी तरह की कमी हो तो उसकी जानकारी तुरंत ही निगम के संबंधित पदाधिकारी या कंट्रोल रूम को दें ताकि लोगों को किसी स्वास्थ्य लाभ मिलने में किसी तरह की कमी ना हो सके.
बता दें कि पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा मोहल्लेवासियों को प्राथमिक स्वास्थ्य लाभ देने के लिए अटल मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की गई थी. शुरुआत के दिनों में लोगों के लिए काफी कारगर साबित हुई. लेकिन धीरे-धीरे बनाए गए विभिन्न अटल मोहल्ला क्लीनिक में संसाधन की कमी की वजह से लोगों को लाभ ना के बराबर मिलने लगा. बता दें कि छह माह पहले शुरू हुई व्यवस्था में अभी से ही कई त्रुटियां आने लगी हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में कही अर्बन हेल्थ सेंटर की स्थिति अटल मोहल्ला क्लीनिक जैसी ना हो हो जाए. अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि छह माह पहले खुली अर्बन हेल्थ सेंटर में आ रही कमियों को कब तक पूरा किया जाता है या फिर यह कमियां लोगों की सेवा को प्रभावित करता है.
इसे भी पढ़ें- दुमका में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल! मसलिया स्वास्थ्य केंद्र के बाहर झाड़ियों में मिली लाखों की एक्सपायर्ड दवाइयां
इसे भी पढ़ें- इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं होता लोगों का इलाज, जानिए कहां का है मामला