रांची: मुख्यमंत्री सुकन्या योजना राज्य के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक मानी जा रही है. इस योजना के तहत राज्य में जन्म लेने वाली बेटियों के भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए सलाना 72 हजार से कम कमाने वाले परिवार में जन्म लेने वाली बेटियों को सरकार की तरफ से जन्म से लेकर 18 वर्ष तक की आयु तक में लड़की को 30 हजार प्रदान किए जाते हैं.
यह भी पढ़ें-लातेहारः MCC के पूर्व एरिया कमांडर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
नहीं है पूरी जानकारी
इस योजना का उद्देश्य बाल विवाह को रोकना और बालिकाओं को उच्च पोषण प्रदान करना है. जिसके लिए झारखंड सरकार बालिकाओं के जन्म से 18 वर्ष तक की आयु में उन्हें प्रोत्साहन राशि प्रदान कर रही है. इसको लेकर सदर अस्पताल में कार्यरत आनंद सिन्हा ने बताया कि बच्ची के जन्म के समय ही जेएसवाई (जननी सुरक्षा योजना) और जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाते हैं. इसी के आधार पर फिर आगे भी मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का लाभ मिलता है. सदर अस्पताल से मिले जानकारी के अनुसार नवंबर और दिसंबर में लगभग 1000 से अधिक बच्चों ने जन्म लिया है जिसमें 450 से अधिक बच्चियों ने जन्म लिया है. लेकिन सदर अस्पताल में आए अधिकांश अभिभावकों को मुख्यमंत्री सुकन्या योजना की जानकारी तक नहीं है. उन्हें सदर अस्पताल में जन्म प्रमाण पत्र और जननी सुरक्षा योजना के लिए भी चक्कर काटना पड़ रहा है.