रांचीः भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह कोरोना संक्रमित हैं. उनका दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है. डॉ. मनमोहन सिंह को हल्का बुखार है और जांच में उनके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. फिलहाल वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं. पूर्व प्रधानमंत्री कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज ले चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- पूर्व पीएम मनमोहन सिंह कोरोना संक्रमित, एम्स में भर्ती
सीएम हेमंत सोरेन ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
प्रदेश के मुखिया हेमंत सोरेन ने भी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के जल्द ठीक होने की कामना की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिखा कि 'पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय डॉ मनमोहन सिंह जी के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिली। आप शीघ्र स्वस्थ हो, परमात्मा से यही कामना करता हूं।'
आप जल्द ठीक होकर हमारे बीच लौट आएं- डॉ. रामेश्वर उरांव
पूर्व प्रधानमंत्री के कोरोना संक्रमित होने की खबर से झारखंड कांग्रेस ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के कोरोना संक्रमित होने की खबर सुनकर बेहद ही चिंतित हूं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आप जल्द ही स्वस्थ होकर हम सबके बीच लौटें।'
बाबूलाल मरांडी ने ईश्वर से की प्रार्थना
वहीं बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने भी डॉ. मनमोहन सिंह के कोरोना से संक्रमित होने की खबर पर उनके जल्द ठीक होने की ईश्वर से प्रार्थना की. 'पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के कोरोना संक्रमण पाए जाने की सूचना है। ईश्वर आपको जल्द स्वस्थ करें, प्रभु से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।'