ETV Bharat / state

रांची के ओरमांझी में बस पलटी, दो यात्री की मौत, कई की हालत गंभीर

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 6, 2023, 7:25 AM IST

Updated : Nov 6, 2023, 7:49 AM IST

रांची में फिर एकबार सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो शख्स की जान चली गई. हादसा ओरमांझी थाना क्षेत्र में हुआ है. Many injured in bus accident in Ranchi

Many injured in bus accident in Ranchi
Many injured in bus accident in Ranchi

रांचीः ओरमांझी में बस हादसा हुआ है. जिसमें दो यात्रियों की मौत हो गई. जबकि 13 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में कई की हालत गंभीर है. बस रांची से पाकुड़ जा रही थी. ओरमांझी मे बस अचानक से पलट गई., जिससे यह हादसा हुआ. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा.

ये भी पढ़ेंः बोकारो में स्कूल बस और हाईवा के बीच टक्कर, कई बच्चे घायल

कैसे हुआ हादसाः दरअसल रांची से पाकुड़ जा रही पप्पू नामक यात्री बस एक ट्रेलर को ओवरटेक करने के चक्कर मे अनियंत्रित हो कर बीच सड़क पलट गई. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और ओरमांझी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बस से निकालना शुरू किया. ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए बस के शीशे तोड़-तोड़ कर घायल यात्रियों को बाहर निकाला. इस हादसे में एक यात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हुए. घटनास्थल पर जिसकी मौत हुई उसका नाम चुम्मा सोरेन है. वहीं एक घायल यात्री की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई.

ग्रामीणों ने की मददः स्थानीय लोगों ने बताया कि बस के पलटते ही कई यात्री घायल हो गए थे. घायलों की पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन वह किसी भी यात्री को बस से निकालने में कामयाब नहीं हो पा रहे थे. इसी बीच कुछ लोग पास के गांव में दौड़ कर गए और ग्रामीणों को मौके पर बुलाकर ले आए. इसके बाद ग्रामीणों ने साबल समेत दूसरी चीजों से बस का शीशा तोड़ना शुरू किया और एक-एक कर घायल यात्रियों को बाहर निकालने लगे. इस बीच मौके पर एम्बुलेंस और डॉक्टर भी पहुंच गए, क्योंकि पास में ही अस्पताल था, इसलिए घायलों को वहीं भर्ती करवाया गया. तीन बेहद गंभीर रूप से घायलों को रांची के रिम्स अस्पताल में भेजा गया, जहां इलाज के दौरान एक यात्री की मौत हो गई.

रांचीः ओरमांझी में बस हादसा हुआ है. जिसमें दो यात्रियों की मौत हो गई. जबकि 13 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में कई की हालत गंभीर है. बस रांची से पाकुड़ जा रही थी. ओरमांझी मे बस अचानक से पलट गई., जिससे यह हादसा हुआ. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा.

ये भी पढ़ेंः बोकारो में स्कूल बस और हाईवा के बीच टक्कर, कई बच्चे घायल

कैसे हुआ हादसाः दरअसल रांची से पाकुड़ जा रही पप्पू नामक यात्री बस एक ट्रेलर को ओवरटेक करने के चक्कर मे अनियंत्रित हो कर बीच सड़क पलट गई. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और ओरमांझी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बस से निकालना शुरू किया. ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए बस के शीशे तोड़-तोड़ कर घायल यात्रियों को बाहर निकाला. इस हादसे में एक यात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हुए. घटनास्थल पर जिसकी मौत हुई उसका नाम चुम्मा सोरेन है. वहीं एक घायल यात्री की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई.

ग्रामीणों ने की मददः स्थानीय लोगों ने बताया कि बस के पलटते ही कई यात्री घायल हो गए थे. घायलों की पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन वह किसी भी यात्री को बस से निकालने में कामयाब नहीं हो पा रहे थे. इसी बीच कुछ लोग पास के गांव में दौड़ कर गए और ग्रामीणों को मौके पर बुलाकर ले आए. इसके बाद ग्रामीणों ने साबल समेत दूसरी चीजों से बस का शीशा तोड़ना शुरू किया और एक-एक कर घायल यात्रियों को बाहर निकालने लगे. इस बीच मौके पर एम्बुलेंस और डॉक्टर भी पहुंच गए, क्योंकि पास में ही अस्पताल था, इसलिए घायलों को वहीं भर्ती करवाया गया. तीन बेहद गंभीर रूप से घायलों को रांची के रिम्स अस्पताल में भेजा गया, जहां इलाज के दौरान एक यात्री की मौत हो गई.

Last Updated : Nov 6, 2023, 7:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.