ETV Bharat / state

रांचीः 20वीं सब जूनियर राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में मणिपुर बना चैंपियन, झारखंड ने भी जीते 12 पदक - राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में मणिपुर चैंपियन

राजधानी के होटवार स्थित ठाकुर विश्वनाथ प्रसाद इंडोर स्टेडियम में आयोजित पांच दिवसीय 20वीं सब जूनियर राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ. इस राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में मणिपुर चैंपियन बना. इसके साथ ही दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश और तीसरे स्थान पर असम रहा. हालांकि, झारखंड भी इस खेल में बेहतर प्रदर्शन दिखाते हुए 12 पदक जीते हैं.

रांची
20वीं सब जूनियर राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में मणिपुर बना चैंपियन
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 5:09 PM IST

Updated : Mar 25, 2021, 5:22 PM IST

रांची: राजधानी के होटवार स्थित ठाकुर विश्वनाथ प्रसाद इंडोर स्टेडियम में आयोजित पांच दिवसीय 20वीं सब जूनियर राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया. इस राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में मणिपुर चैंपियन बना. वहीं, झारखंड को भी 12 पदक मिले हैं. वुशु प्रतियोगिता में 28 राज्यों के लगभग 850 खिलाड़ी शामिल हुए थे.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःराष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता के आयोजन के मौके पर पहुंचे सीएम सोरेन , खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से राज्य के खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ता है. उन्होंने बताया कि झारखंड में खेल से जुड़े बड़े प्रतिभाशाली खिलाड़ी उभर कर सामने आए हैं. झारखंड में खिलाड़ियों को अच्छी ट्रेनिंग दी जाए, तो यह खिलाड़ी राज्य का नाम राष्ट्रीय और विश्व स्तर पर ऊंचा करेंगे.

खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि खिलाड़ियों के प्रतिभा का सम्मान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी करते हैं. यही वजह है कि कई खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री ने सरकारी नौकरी में सीधे-सीधे बहाल किया है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिले, इसको लेकर मुख्यमंत्री की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं.

दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश और तीसरे स्थान पर रहा असम

झारखंड वुशु के कोच दीपक गोप ने बताया कि 5 दिवसीय इस प्रतियोगिता में मणिपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं. इसके साथ ही दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश और तीसरे स्थान पर असम रहा. हालांकि, झारखंड भी इस खेल में बेहतर प्रदर्शन दिखाते हुए 12 पदक जीते हैं. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में वुशु खेल में झारखंड भी बेहतर प्रदर्शन कर देश में अपना स्थान बनाएगा. समापन समारोह में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, वुशु फेडरेशन के सीईओ सुहेल अहमद के साथ साथ मनीष कक्कर, सारिका गुप्ता, कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे, शैलेंद्र दुबे, वुशु कोच दीपक गोप सहित कई लोग उपस्थित थे.

रांची: राजधानी के होटवार स्थित ठाकुर विश्वनाथ प्रसाद इंडोर स्टेडियम में आयोजित पांच दिवसीय 20वीं सब जूनियर राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया. इस राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में मणिपुर चैंपियन बना. वहीं, झारखंड को भी 12 पदक मिले हैं. वुशु प्रतियोगिता में 28 राज्यों के लगभग 850 खिलाड़ी शामिल हुए थे.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःराष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता के आयोजन के मौके पर पहुंचे सीएम सोरेन , खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से राज्य के खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ता है. उन्होंने बताया कि झारखंड में खेल से जुड़े बड़े प्रतिभाशाली खिलाड़ी उभर कर सामने आए हैं. झारखंड में खिलाड़ियों को अच्छी ट्रेनिंग दी जाए, तो यह खिलाड़ी राज्य का नाम राष्ट्रीय और विश्व स्तर पर ऊंचा करेंगे.

खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि खिलाड़ियों के प्रतिभा का सम्मान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी करते हैं. यही वजह है कि कई खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री ने सरकारी नौकरी में सीधे-सीधे बहाल किया है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिले, इसको लेकर मुख्यमंत्री की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं.

दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश और तीसरे स्थान पर रहा असम

झारखंड वुशु के कोच दीपक गोप ने बताया कि 5 दिवसीय इस प्रतियोगिता में मणिपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं. इसके साथ ही दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश और तीसरे स्थान पर असम रहा. हालांकि, झारखंड भी इस खेल में बेहतर प्रदर्शन दिखाते हुए 12 पदक जीते हैं. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में वुशु खेल में झारखंड भी बेहतर प्रदर्शन कर देश में अपना स्थान बनाएगा. समापन समारोह में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, वुशु फेडरेशन के सीईओ सुहेल अहमद के साथ साथ मनीष कक्कर, सारिका गुप्ता, कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे, शैलेंद्र दुबे, वुशु कोच दीपक गोप सहित कई लोग उपस्थित थे.

Last Updated : Mar 25, 2021, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.